केमरी पीलाखार नदी में डूबे बुजुर्ग का मिला शव
Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी सामुद्दीन भैंस को नहलाने के लिए पीलाखार नदी गए थे। नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 12:57 PM

केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी सामुद्दीन भैंस को नहलाने के लिए पीलाखार नदी की तरफ लेकर गए थे। भैंस को नहलाने के दौरान अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गए। उनको नदी में डूबता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बचाने का प्रयास किया। लेकिन,गहरे पानी में जाने के कारण बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद से ही पुलिस गोताखोरो की मदद से तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की सुबह उनका शव पानी में उतराता मिला। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।