बॉलीवुड सितारों की चमक-दमक और उनकी फिल्मों के अलावा, फैंस हमेशा उनकी निजी पसंद और नापसंद के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। खासकर जब बात खाने-पीने की आती है, तो स्टार्स की पसंद जानना और भी दिलचस्प हो जाता है इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड के 10 बड़े सितारों के फेवरिट फूड के बारे में बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का स्वाद दिल्ली की गलियों से जुड़ा हुआ है। कर्ली टेल्स के मुताबिक, शाहरुख की पसंदीदा मिठाई की दुकान दिल्ली के सदर बाजार में हैं। जब भी मौका मिलता है, वे वहां से मिठाइयां मंगवाना पसंद करते हैं।
फिल्मकार महेश मांजरेकर के अनुसार, सलमान को मसालेदार खाना बहुत पसंद है। वह अपनी मां के हाथ की बनी चिकन बिरयानी बहुत चाव से खाते हैं। इसके अलावा, वह राजमा चावल के भी बड़े फैन हैं।
आमिर खान को गुजराती खाना बहुत पसंद है। इसका सबूत तब मिला जब उन्होंने 'द ग्रे मैन' के प्रमोशन के दौरान रूसो ब्रदर्स के लिए एक खास गुजराती डिनर का आयोजन किया था। आमिर ने गुजरात के सूरत, सुरेंद्रनगर और खंभात से विशेष शेफ बुलवाए थे और उनसे सुतरफेनी, फाफड़ा, जलेबी, पापड़ लुवा पटोडी, तुवेर लिफाफा और कंद पूरी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनवाए थे।
दीपिका पादुकोण को मलेश्वरम स्थित वीना स्टोर्स की इडली, सीटीआर का बेन्ने मसाला दोसा और अंबुर बिरयानी बहुत पसंद है। ये बात उन्होंने खुद कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में बताई थी।
प्रियंका चोपड़ा भले ही अमेरिका में रह रही हैं, लेकिन उन्हें अभी भी भारतीय खाना खासकर अचार बहुत पसंद है। ग्रेजिया यूके को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि वह पिज्जा, सैंडविच के साथ-साथ इंडो-चाइनीज खाने पर भी अचार डालकर खाती हैं।
रणवीर सिंह को चावल, बूंदी और अरबी टक के साथ सिंधी करी बहुत पसंद है। इसके अलावा, मिठे में उन्हें उनकी नानी द्वारा बनाए गए बेसन के लड्डू बहुत पसंद हैं।
करीना कपूर खान ने कर्ली टेल्स को बताया था कि पूरा कपूर परिवार चाइनीज खाने का दीवाना है। करीना ने कहा था कि जब भी कपूर परिवार के सदस्य एक साथ लंच या डिनर पर जाते हैं, तो वे चाइनीज फूड ही ऑर्डर करते हैं।
आलिया भट्ट को मैग्नोलिया बेकरी का ट्रेस लीचेस मिल्क केक बेहद पसंद है।
ऋतिक रोशन की चीट मील लिस्ट में बांद्रा के मैकडॉनल्ड्स का स्पेशल बर्गर शामिल है, जिसमें मेयोनीज, चीज या बटर नहीं होता - सिर्फ मीट, लेट्यूस और टमाटर होता है। इसके अलावा, एक इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया था कि वह फिल्म देखते समय एक बार में 8 सैमोसे खा जाते हैं।
वरुण धवन कभी-कभार चीट मील में आइसक्रीम खा लेते हैं। वरुण धवन को गुजराती थाली भी पसंद है।