Amit Sadh Reveals Before Release film Pune Highway main do saal se ghar pe baitha hoon 'पुणे हाईवे' फिल्म के रिलीज से पहले अमित साध बोले- 'मैं दो साल से घर पर बैठा हूं क्योंकि...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmit Sadh Reveals Before Release film Pune Highway main do saal se ghar pe baitha hoon

'पुणे हाईवे' फिल्म के रिलीज से पहले अमित साध बोले- 'मैं दो साल से घर पर बैठा हूं क्योंकि...'

इन दिनों अमित अपनी सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म पुणे हाईवे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब अमित का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने दो साल फिल्मों से दूरी क्यों बनाए रखी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
'पुणे हाईवे' फिल्म के रिलीज से पहले अमित साध बोले- 'मैं दो साल से घर पर बैठा हूं क्योंकि...'

'काई पो चे', 'सरकार 3', 'सुल्तान', 'गोल्ड' और 'सुपर 30' जैसी कमर्शियल फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अमित साध की फैन फॉलोइंग काफी जबदस्त है। अमित हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों अमित अपनी सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म पुणे हाईवे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब अमित का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने दो साल फिल्मों से दूरी क्यों बनाए रखी।

क्यों प्रतिभाशाली लोग सालों से बेरोजगार हैं?

अमित साध ने डीएनए इंडिया को हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अमित ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े और सिनेमा के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने ये भी बताया कि उनके जैसे प्रतिभाशाली लोग सालों से बेरोजगार क्यों हैं। अकीरा अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे 70 और 80 के दशक में, निर्माता अपनी फिल्म के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते थे।

मैं 2 साल से घर पे बैठा हूं

अमित साध ने आगे बात करते हुए बताया, 'मैं लोगों को उदाहरण देता हूं कि पहले तो लोग सड़क पे आ जाते थे। तुम्हें पता है कि मैं 2 साल से घर पे बैठा हूं, इस फिल्म को सपोर्ट करने के लिए। मुझे डर था कि ये बड़ी अच्छी पिक्चर बनी है और अगर इसके मुकाबले मेरी कोई फिल्म नहीं आई तो इसका साफ तौर पर असर इस फिल्म पर भी पड़ेगा। चलना, न-चलना ये किस्मत की बात है, पर जो कर्तव्य-प्रथा है, वो बहुत बड़ी चीज है।'

सब-कुछ निचोड़ के एक अच्छी कहानी लिखी

अमित अपनी टीम, पुणे हाईवे की सराहना करते हुए कहते हैं, 'मैं दूसरे के बारे में नहीं बोलूंगा। लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि एक ऐसी टीम का हिस्सा हूं, जिन्होंने सब-कुछ निचोड़ के एक अच्छी कहानी लिखी और वापस की है। मात्रा।' पुणे हाईवे में जिम सर्भ और मंजरी फडनीस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पुणे हाईवे 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें:अंदर से ऐसा दिखता है अमिताभ का घर जलसा, चांदी की भव्य मूर्तियां बढ़ा रही शोभा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।