Avneet Kaur Confirms Role In Tom Cruise Film Mission Impossible 8 Shares New Photos From premiere हो गया कंफर्म! टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 में नजर आएंगी अवनीत कौर, नई तस्वीरें आई सामने, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAvneet Kaur Confirms Role In Tom Cruise Film Mission Impossible 8 Shares New Photos From premiere

हो गया कंफर्म! टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 में नजर आएंगी अवनीत कौर, नई तस्वीरें आई सामने

अवनीत कौर के हाथ हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' लगी है। ऐसे में अवनीत ने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के प्रीमियर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
हो गया कंफर्म! टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 में नजर आएंगी अवनीत कौर, नई तस्वीरें आई सामने

इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर आज अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। अवनीत ने महज छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपना बड़ा नाम कमाया। सोशल मीडिया पर भी अवनीत की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। इन दिनों अवनीत अपने एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनके हाथ हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' लगी है। ऐसे में अवनीत ने 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के प्रीमियर से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

अवनीत ने टॉम संग फिल्म की करी पुष्टि

अवनीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज संग खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ झलकियां दिखाई हैं, जिसमें उनके साथ टॉम क्रूज भी नजर आ रहे हैं। अवनीत कौर ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए ये बात क्लियर कर दी है कि वो टॉम क्रूज की आगामी फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग में अभिनय करेंगी।

शेयर की तस्वीरें

अवनीत कौर ने शुक्रवार की सुबह, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खुलासा किया कि वह लंदन में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के प्रीमियर में शामिल हुई थीं। अवनीत ने प्रीमियर की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें सुपरस्टार टॉम क्रूज भी नजर आए। अवनीत की शेयर की गई एक वीडियो में वह प्रीमियर में पहुंचते ही कैमरे के लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज लंदन में @missionimpossible प्रीमियर पर।"

अवनीत कौर

जमकर की टॉम की तारीफ

अवनीत ने इसके अलावा टॉम क्रूज के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "सबसे प्यारा और सबसे विनम्र"। उन्होंने यह भी साझा किया कि टॉम ने उन्हें कारपेट पर चलने में मदद की क्योंकि उनकी ड्रेस की वजह से उन्हें दिक्कत हो रही थी। अवनीत ने टॉम को "एक सच्चे जेंटलमैन" बताया। उन्होंने आगे लिखा, "हर बार जब मुझे आपसे मिलने का मौका मिला है टॉम, आपने मुझे सचमुच बहुत कुछ सिखाया है! आप जैसे हैं, उसके लिए धन्यवाद"।

ये भी पढ़ें:‘पुणे हाईवे’ रिलीज से पहले अमित साध बोले- 'मैं दो साल से घर पर बैठा हूं...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।