Tiger 3 Day 1: पहले ही दिन टाइगर-3 ने दी गदर-2 को मात, ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
Tiger 3 Day 1 Box Office Collection: टाइगर-3 ने दिवाली वाले दिन धमाकेदार कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर-2 को मात दे दी है। पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

सलमान खान और कटरीना कैफ की दिवाली धमाकेदार रही। यूं तो दोनों की फिल्म टाइगर-3 को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले। लेकिन, दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला। शायद यही कारण रहा कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल कर दिया। फिल्म पहले ही दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर-2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है। पढ़िए हमारी पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
टाइगर-3 ने पहले ही दिन फोड़ा बम
टाइगर-3 ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से कुल 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। Sacnilk के डेटा के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस से 43.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं तेलुगू और तमिल बॉक्स ऑफिस से क्रमश: 1.15 और 0.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। स्पष्ट कर दें, ये शुरुआती आंकड़ा है। आधिकारिक आंकड़ाे में हल्का-फुल्का हेरफेर हो सकता है।
सलमान की फिल्म ने ऐसे दी गदर-2 को मात
गदर-2, साल 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस से 40.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं टाइगर-3 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 43.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह, सलमान खान की फिल्म साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बता दें, टाइगर-3 से आगे शाहरुख खान की दो फिल्में- जवान और पठान हैं। जवान ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये और पठान ने 57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
साल 2023 की टॉप 5 ओपनर फिल्में
जवान : 75 करोड़ रुपये
पठान : 57 करोड़ रुपये
टाइगर-3 : 43.2 करोड़ रुपये
गदर-2 : 40.10 करोड़ रुपये
आदिपुरुष : 36 करोड़ रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।