मौसमी चैटर्जी की प्रेग्नेंसी से खुश नहीं थे मनोज कुमार, 'हाय हाय ये मजबूरी' गाने में कर दिया था रिप्लेस
- मनोज कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी ने एक्टर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी से वो इतना नाराज थे कि उनपर फिल्माया जाने वाला गाना उन्होंने जीनत अमान को दे दिया था।

मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते शुक्रवार को एक्टर के निधन की खब सामने आई थी। शनिवार दोपहर एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के निधन पर एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी ने एक्टर के साथ शूटींग के दिनों के किस्से शेयर किए। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग के दौरान मनोज कुमार एक्ट्रेस से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने अपनी फिल्म का गाना 'हाय हाय ये मज़बूरी' उनसे छीन कर जीनत अमान को दे दिया था। ये पॉपुलर गाना पहले उन्हीं पर फिल्माया जाना था।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मौसमी चैटर्जी ने कहा, “जब मैं अपनी बड़ी बेटी के साथ प्रेग्नेंट थी, तो इंडस्ट्री ने सोचा कि मुझे अपने करियर में कोई दिलचस्पी नहीं है और कई लोग परेशान हो गए। उनमें से एक मनोज कुमार थे। उन्होंने फिल्म के लिए मेरे लिए सिल्वर जुबली ट्रॉफी नहीं बनाई और ये मुझे शशि कपूर जी ने यह बताया। लेकिन फिर लोग बड़ी गपशप में बदल गए।” उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी, इसलिए मनोज कुमार ने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ गाना जीनत अमान को दे दिया। उनका किरदार बहुत मॉडर्न था और गाने की भाषा मेरे किरदार तुलसी के लिए थी, लेकिन वह इतने नाराज हो गए कि उन्होंने गाना उन्हें दे दिया।”
इसी बातचीत में मौसमी ने मनोज कुमार की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “वह एक बहुत अच्छे डायरेक्टर थे और अगर समय कम भी होता तो भी वह इसे इस तरह से मैनेज कर देते थे कि आपको कभी पता ही नहीं चलेगा कि उन्होंने यह सब कैसे संभाला। वह एक बार में तीन-चार पेज के सीन शूट कर सकते थे। वह रिहर्सल, लाइटिंग और कैमरामैन के लिए आधा दिन लेते थे और फिर शॉट के लिए जाते थे। वह इस तरह के व्यक्ति थे। वह शूटिंग के मामले में बहुत समय के पाबंद थे और वह बहुत मेहनत करते थे।" अब मनोज कुमार इस दुनिया में नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।