Anupama 6 April: मोहित का किंजल से क्या है कनेक्शन? अब राही और मोहित के बीच छिड़ेगी जंग!
- Anupama 6 April 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी के मामले में लगातार दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। जानिए रविवार के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा।

Anupama 6 April 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा में रविवार को मोहित जब राही से प्रेम की कुछ और कमजोरियां उगलवाने की कोशिश कर रहा होगा, उसी वक्त राही के पास एक कॉल आएगा। राही बताएगी कि उसने कहा था ना कि उसकी मां अपनों के लिए कुछ भी कर सकती है। वो शख्स जिंदा है जिसकी मौत के इल्जाम में प्रेम को पुलिस ने पकड़ा है। वह उसे थाने लेकर गई हैं। राही फौरन पुलिस थाने पहुंचेगी और मोहित भी उसके पीछे-पीछे जाएगा।
अनुपमा भांप जाएगी मोहित की चालबाजी
पुलिस स्टेशन में राही, अनुपमा और पराग समेत सभी लोग इस लड़के पर अपना गुस्सा निकालेंगे जिसकी वजह से प्रेम लॉकअप में था। मोहित भी इस लड़के पर नाराज होने का ढोंग करेगा, लेकिन अनुपमा यह भांप जाएगी कि मोहित असल में प्रेम के लिए खुश नहीं है, बल्कि अब वह पहले से ज्यादा तनाव में दिख रहा है। सबके प्रेम को लेकर पुलिस स्टेशन से चले जाने पर मोहित इस लड़के से बात करेगा और जैसा कहा है वैसा ही करते रहने को कहेगा। तब यह लड़का कहेगा कि मोहित उसे और उसके पिता को जेल से निकाले वरना अगर वो डूबा तो मोहित को भी साथ में ले डूबेगा।
राघव को कोठारी परिवार से मिलवाएगा प्रेम
अनुपमा अपनी बेटी राही को बताएगी कि कैसे राघव की वजह से वह इस लड़के तक पहुंच पाई। राही तब राघव का शुक्रिया अदा करेगी। प्रेम और राघव मिलकर तय करेंगे कि वो राघव को अपने परिवार वालों से मिलवाएंगे। राघव और कोठारी परिवार का आमना-सामना होते-होते बचेगा और उधर राघव मां दुर्गा से प्रार्थना करेगा कि मुझ बेगुनाह को जिन्होंने इतनी तकलीफ दी उन्हें भी सजा जरूर दिलवाना मां। प्रेम की रिहाई की खबर सुनकर शाह निवास में भी खुशी की लहर होगी। जब पूरा मामला पता चलेगा कि कैसे पैसे ऐंठने के लिए बाप-बेटे ने प्रेम को फंसाया तो सब कहेंगे कि पैसों के लिए लोग क्या-क्या करते हैं।
क्या किंजल का मोहित के साथ है कनेक्शन?
सभी जहां एक दूसरे की हां में हां मिलाएंगे वहीं किंजल कहेगी कि हो सकता है कि उसकी कोई मजबूरी रही हो। यह कहकर किंजल वहां से चली जाएगी और फिर किंजल को अलमारी में बहुत सारा कैश रखते हुए दिखाया जाएगा। अनुपमा अचानक कमरे में पहुंचेगी तो किंजल उससे कहेगी कि यह कैश ऑफिस वालों का है। फैन थ्योरीज की मानें तो मोहित का किंजल के साथ भी कोई कनेक्शन निकल सकता है। रविवार के एपिसोड में राही को मोहित के कमरे में वो डायरी मिल जाएगी जिसमें उसने कोठारी परिवार के सभी लोगों की तस्वीरें लगाई हुई हैं। लेकिन जाते वक्त उसका झुमका कमरे में गिर जाएगा जो मोहित को मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।