अनचाही प्रेग्नेंसी काफी संवेदनशील विषय है। महज 15 साल की एक लड़की का भावनाओं में बहकर प्रेग्नेंट हो जाना या फिर किसी लड़की का मल्टीपल सेक्स के चलते एक ही वक्त में दो लड़कों से प्रेग्नेंट होना, ऐसी कुछ कहानियों पर बनी हैं ये 7 फिल्में, जिन्हें खूब सराहा गया। इनमें से कई फिल्में कॉमेडी हैं और मेकर्स ने काफी सीरियस बातों को मजाकिया अंदाज में फैंस तक पहुंचाया था, लेकिन कुछ फिल्में काफी गंभीर चोट करती हैं।
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' ने खूब तारीफें लूटीं और कई अवॉर्ड जीते। फिल्म की कहानी एक ऐसी डांसर की है जो पैसों की खातिर सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो जोड़ा ही भाग जाता है जिसके लिए मिमी पैसों के लिए प्रेग्नेंट होने को राजी हुई थी।
सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'क्या कहना' अपने वक्त के हिसाब से काफी प्रोग्रेसिव मूवी थी। जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक लड़की काफी यंग एज में प्रेग्नेंट हो जाती है और फिर प्रेंग्नेंसी के बाद उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
अक्षय कुमार और एमी विर्क की यह मल्टीस्टारर फिल्म एक अनूठे मेडिकल केस पर बात करती है। जब मल्टीपल सेक्स की वजह से एक ही लड़की दो अलग-अलग लड़कों के स्पर्म से, एक ही वक्त पर प्रेग्नेंट हो जाती है। तो जहां लड़की पूरी तरह कनफ्यूज है, वहीं लड़कों के बीच बच्चे को पाने के लिए झगड़ा हो जाता है।
सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की अनचाही प्रेग्नेंसी पर एक और फिल्म आई थी जिसे काफी सराहा गया। हम बात कर रहे हैं साल 2005 में रिलीज हुई मूवी 'सलाम नमस्ते' के बारे में। एक बेफिक्र जिंदगी जीने वाला जोड़ा जब शारीरिक संबंध बनाता है तो लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है और यहीं से दोनों की जिंदगी में एक ठहराव और कई बदलाव आते हैं। फिल्म कई लर्निंग्स देती है और देखने लायक है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' एक सुपरहिट कहानी थी, जिसमें हीरो की मां बुढ़ापे में प्रेग्नेंट हो जाती है। अब क्योंकि यह समाज में एक टैबू है तो दिखाया गया है कि इस तरह की सिचुएशन जिसे आम होना चाहिए उसमें कैसे फैमिली को समाज से कई तरह की बातें सुननी पड़ती हैं और फैमिली कैसे इस मामले को हैंडल करती है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'ऊप्स अब क्या' फिल्म नहीं सीरीज है, लेकिन इसे भी लिस्ट में शामिल करना जरूरी है। कहानी एक ऐसी लड़की की है जो शादी के बाद ही प्रेग्नेंट होना चाहती है, लेकिन गड़बड़ तब होती है जब वह एक गायनिकॉलजिस्ट के पास जाती है और वह गलतफहमी में उसे IVF के जरिए प्रेग्नेंट कर देती है।
शुरुआत करते हैं साल 2009 में आई फिल्म 'तेरे संग' के साथ। फिल्म की कहानी एक 15 साल की टीनेजर लड़की के बारे में है, जो अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो जाती है। बाली उमर में हुई बचपन की इस गलती को दोनों कैसे हैंडल करते हैं यही फिल्म की कहानी है। फिल्म का कॉन्टेंट काफी विवादित था, इसीलिए भारत में इसे गिनती की स्क्रीन्स ही मिलीं और कनाडा में तो इसे थिएटर्स में रिलीज ही नहीं किया गया।