Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIllegal Withdrawal of 75 677 from Gopal Kumar s Account via UPI FIR Filed

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल गुम, खाते से 75 हजार उड़ाए

मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटू निवासी गोपाल कुमार के खाते से यूपीआई के जरिए 75 हजार 677 रुपये की अवैध निकासी की गई। गोपाल ने ऑनलाइन शिकायत की और अब मानगो थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल गुम, खाते से 75 हजार उड़ाए

मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुटू निवासी गोपाल कुमार के खाते से यूपीआई के माध्यम से 75 हजार 677 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। यह निकासी 15 अक्तूबर से 9 दिसंबर 2024 तक की गई। हालांकि इस संबंध में गोपाल ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की थी। अब गोपाल ने मानगो थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मानगो थाना प्रभारी निरंजन ने बताया कि गोपाल की लिखित शिकायत में बताया गया है कि अक्तूबर में टाटानगर स्टेशन पर उसका मोबाइल गुम हो गया था। इसके बाद उसके खाते से कई बार में रुपयों की निकासी कर ली गई। शिकायत पर कार्रवाई हुई और जिस खाते में रुपये ट्रांस्फर हुए, उसे फ्रीज कर दिया गया। अब उस पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए गोपाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें