varun dhawan starrer bhediya director reveals the reason of the film got flop, says ajay devgn ki drishyam वरुण की भेड़िया के डायरेक्टर ने बताया क्यों फ्लॉप हुई फिल्म, अजय देवगन की दृश्यम 2 से क्लैश पड़ा भारी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvarun dhawan starrer bhediya director reveals the reason of the film got flop, says ajay devgn ki drishyam

वरुण की भेड़िया के डायरेक्टर ने बताया क्यों फ्लॉप हुई फिल्म, अजय देवगन की दृश्यम 2 से क्लैश पड़ा भारी

  • वरुण धवन की भेड़िया बनाने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म के फ्लॉप होने की वजहों पर बात की है। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 से क्लैश को भी भेड़िया के फ्लॉप होने की वजह बताई।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
वरुण की भेड़िया के डायरेक्टर ने बताया क्यों फ्लॉप हुई फिल्म, अजय देवगन की दृश्यम 2 से क्लैश पड़ा भारी

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर भेड़िया एक अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म थी। इस फिल्म में लीड एक्टर को भेड़िया बनते हुए दिखाया गया था। अच्छी परफॉरमेंस के बाजजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन डिजिटल रिलीज होने पर फिल्म की खूब तारीफ हुई। अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने अच्छी फिल्म बनाने के बाद भी इसके फ्लॉप होने के पीछे की सही कारण बताए हैं। उन्होंने अपनी फिल्म स्त्री 2 के बारे में भी बात की।

फिल्म एनालिसिस कोमल नहाटा के पॉडकास्ट में भेड़िया के डायरेक्टर अमर कौशिक ने कहा, "दो चीजें थीं जो मुझे बाद में समझ में आईं, एक तो उसी टाइम आ गई थी। ठीक उसी तरह जैसे स्त्री 2 दो अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी, भेड़िया का भी दृश्यम 2 के साथ क्लैश था और यह एक अच्छी फिल्म थी। यह हमारी फिल्म से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी इसलिए लोगों के बीच फिल्म किक चर्चा थी। सब वही देखने जा रहे थे।" अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की कहानी ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया था। इसके साथ क्लेश हुई फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाई थीं।

अमर कौशिक ने कहा कि वह भेड़िया का क्लाइमेक्स बदला जा सकता था। उन्होंने एक्टर को हीरो बनाने के बजाय भेड़िया बना दिया था। वो कहते हैं, "मैंने क्लाइमेक्स को थोड़ा अलग बनाया, जिसमें वे दोनों ही हीरो-हीरोइन नहीं बल्कि जानवर हैं। मेरे पास बदलने का आप्शन था, ताकि वह वरुण के रूप में लड़े लेकिन फिर लोगों को पता चल जाता कि वह एक रूप बदलने वाला भेड़िया है। अगर सभी को पता होता कि वह एक आदमी है तो मेरे लिए सीक्वल बनाना मुश्किल हो जाता। यह एक सीख थी, आपको ये बातें बाद में पता चलती हैं।”

बता दें, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण की परफॉरमेंस को पसंद किया गया था। इसके अलावा कृति सेनन, अभिषेक बैनर्जी जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।