Hindi NewsगैलरीमनोरंजनYRKKH Twists: रूही करेगी सुसाइड की कोशिश, बच्चा देने से करेगी इनकार, अभिरा की जिंदगी में आएगा तूफान

YRKKH Twists: रूही करेगी सुसाइड की कोशिश, बच्चा देने से करेगी इनकार, अभिरा की जिंदगी में आएगा तूफान

  • YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में फिर कुछ ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जो आपका दिमाग घुमा देंगे। रूही फिर एक बार अपनी बात से पलटेगी और अभिरा की जिंदगी में आएगा तूफान।

Puneet ParasharSun, 6 April 2025 04:08 PM
1/6

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले हैं ये 7 शॉकिंग ट्विस्ट

YRKKH Upcoming Twists: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में शिवानी और रोहित की मौत के बाद सब उथल-पुथल हो चुका है। अब जब परिवार वापस धीरे-धीरे एक साथ होने की कोशिश कर रहा है तो यह आसान नहीं है, क्योंकि रूही के लिए हिम्मत जुटा पाना आसान नहीं है। सीरियल में आगे कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं YRKKH में आगे आने वाले कुछ बड़े ट्विस्ट। अभी तक आपने देखा कि अरमान को होश आएगा और वह काफी बौखलाया हुआ होगा। वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि उसका भाई रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा।

2/6

रोते हुए सुध-बुध खो बैठेगी रूही

अरमान अपने भाई और मां का अंतिम संस्कार करने का फैसला करेगा। रूही और दक्ष रोहित के अंतिम संस्कार के दौरान अपनी सुध-बुध खो बैठेंगे, लेकिन असली ट्विस्ट तब आएगा जब रूही अचानक गायब हो जाएगी।

3/6

फिर पौद्दार हाउस पहुंचेगा अरमान

अब अपकमिंग एपिसोड में कावेरी अरमान को अपने घर ले जाएगी और विद्या भी अभिरा को स्वीकार कर लेगी। इस मुश्किल वक्त में सभी साथ होंगे और अरमान बहुत भावुक हो जाएगी क्योंकि विद्या कहेगी कि वह उसका बेटा है।

4/6

सुसाइड की कोशिश करेगी रूही

उधर रूही का अचानक गायब हो जाना सभी को परेशान कर देगा। वह सुसाइड करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान सही वक्त पर उसे बचा लेगा।

5/6

अभिरा की जिंदगी में आएगा तूफान

अंतिम संस्कार के दौरान ही अभिरा को एक बाबा मिलेंगे जो उसे उसकी जिंदगी में आगे आने जा रहे एक बड़े तूफान का इशारा देंगे। रूही सभी को बताएगी कि रोहित ने डिलीवरी के बाद उसे और दक्ष को ट्रिप पर ले जाने का प्लान बनाया था।

6/6

अभिरा को बच्चा नहीं देगी रूही

भाई रोहित की मौत के बाद अरमान अपने भाई का यह अधूरा ख्वाब पूरा करने का फैसला लेगा। वह दक्ष और रूही को साथ में जापान ले जाने का तय करेगा और अभिरा अकेली तड़पती रह जाएगी। खबरों की मानें तो इस दौरान रूही का अरमान से जुड़ाव बढ़ जाएगा और वह अभिरा को अपना बच्चा देने से इनकार कर देगी। क्योंकि वह अरमान को अपना पति मानने लगेगी।