एआई की समझ बढ़ाने के लिए सीबीएसई का बूट कैंप कल से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके लिए बूट कैंप आयोजित किए जाएंगे, जो 7 अप्रैल से शुरू...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से संबद्ध स्कूलों में कम्प्यूटर के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है। अबतक जो बच्चे कम्प्यूटर लेकर पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें अब उससे एडवांस पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसमें बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सीबीएसई नौंवी और 10वीं के बच्चों को लिए बूट कैंप आयोजित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई क्लास 9 और 10 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इंटेल के सहयोग से यह बूट कैंप आयोजित करेगा। ये बूट कैंप वर्चुअल मोड में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पायथन के साथ कोडिंग पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें एक बार में 200 बच्चे शामिल हो सकेंगे। सीबीएसई द्वारा बूट कैंप के लिए शेड्यूल का भी निर्धारण कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है।
इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड द्वारा लिंक https://forms.gle/c2LHswX28zVKm भी जारी किया गया है। सभी संबद्ध स्कूलों को इस लिंक के जरिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है। बूट कैंप शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होगा, जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
ऑनलाइन बूट कैंप का शेड्यूल
पहला बूट कैंप : 7 से 22 अप्रैल तक
दूसरा बूट कैंप : 9 से 22 मई तक
तीसरा बूट कैंप : 2 से 17 जून तक
चौथा बूट कैंप : 7 से 22 जुलाई तक
पांचवां बूट कैंप : 4 से 20 अगस्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।