दो दिन रहेंगे गर्म, फिर पड़ेगी राहत की फुहार
Moradabad News - रविवार को तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। अधिकतर लोगों ने घर पर बिताई छुट्टी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बुधवार से मौसम में बदलाव आएगा,...

रविवार को मध्यान्ह गर्मी काफी तेजी से बढ़ी। चिलचिलाती धूप और हवा में गर्माहट का असर कई जगह सड़कों पर सन्नाटे के तौर पर नजर आया। अधिकतर लोगों ने संडे की छुट्टी घर में रहकर ही बिताई। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार और मंगलवार को दिन के समय मौसम काफी गर्म बना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के आसार हैं। वहीं बुधवार से मौसम में बदलाव दिखाई देने की संभावना जाहिर की गई है, जिसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार से शनिवार तक आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आने वाले इस बदलाव के चलते दिन के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत महसूस होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।