मेकर्स ने पोस्ट किया रणबीर की रामायण का पोस्टर! लेकिन कमेंट बॉक्स में क्यों भड़क गए फैंस?
- Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के डायरेक्टर ने जब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर डाला तो हर कोई एक्साइटटेड था, लेकिन कुछ ही देर में यह खुशी नाराजगी में बदल गई।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'रामायण' का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे वहीं साउथ की चार्मिंग एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता माता के किरदार में होंगी। मेकर्स ने रामनवमी पर फैंस को सरप्राइज देते हुए एक पोस्टर रिलीज कर दिया जिसमें रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम के किरदार में बैक साइड से नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर देखते ही फैंस की खुशी और एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं था, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनकी खुशी काफूर हो गई, जब उन्हें पता चला कि यह असल में एक फैन मेड पोस्टर है।
रामायण के डायरेक्टर नितेश ने लिखी पोस्ट
नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी के इस कोलैब पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, "हमारे भगवान श्रीराम का जन्म, जिन्होंने अपने जीवन के सार में धर्म, सहिष्णुता और क्षमा का मार्ग दिखाया। उनके गुण न केवल उन्हें आदर्श पुरुष बनाते हैं, बल्कि इस ब्रह्मांड में सभी और हर चीज के लिए उनका प्यार उन्हें हमारा भगवान बनाता है।" मेकर्स ने फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और आखिर में यह पोस्टर तैयार करने वाले नवीन कॉन्सेप्ट्स का शुक्रिया अदा किया। जिसे आखिर में पढ़कर फैंस का सारा एक्साइटमेंट फुस्स हो गया।
कमेंट सेक्शन में भड़के फैंस- टीजर कहां है?
नितेश तिवारी की इस पोस्ट से फैंस को पहले जितनी खुशी हुई, बाद में उतना ही गुस्सा भी आने लगा। लिहाजा कमेंट सेक्शन में लोगों ने शिकायतें लिखना शुरू कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हम अनाउंसमेंट टीजर का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- रणबीर की रामायण का टीजर डालिए। एक फॉलोअर ने लिखा- जय श्री राम। मुझे लगा असली पोस्टर है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस पोस्ट पर किए और असली पोस्टर डालने की बजाए एक फैन मेड पोस्टर रिलीज करने पर नारजगी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।