Gadar 2 Actress Simrat Kaur roped in for a dance number in Prabhas Prashanth Neel film Salaar 'गदर 2' से निकला प्रभास की 'सालार' का कनेक्शन, दोनों फिल्मों में कॉमन होगी ये बात, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gadar 2 Actress Simrat Kaur roped in for a dance number in Prabhas Prashanth Neel film Salaar

'गदर 2' से निकला प्रभास की 'सालार' का कनेक्शन, दोनों फिल्मों में कॉमन होगी ये बात

Gadar 2 & Salaar Connection: प्रभास के फैंस 'सालार' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से 'सालार' का कनेक्शन निकल आया है। पढ़िए हमारी पूरी रिपोर्ट।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 03:12 PM
share Share
Follow Us on
'गदर 2' से निकला प्रभास की 'सालार' का कनेक्शन, दोनों फिल्मों में कॉमन होगी ये बात

प्रभास की फिल्म 'सालार' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म 22 दिसंबर के दिन सिनेमाघराें में रिलीज होने वाली। 'सालार' के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी 22 दिसंबर के दिन ही दस्तक देने वाली है। 'डंकी' की पहली झलक तो सामने आ गई है। लेकिन, 'सालार' का ट्रेलर अभी तक सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस ताक में बैठे हैं। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। 'गदर 2' और 'सालार' के बीच कनेक्शन निकल आया है। 

'गदर 2' से है खास कनेक्शन
दरअसल, 'गदर 2' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस सिमरत कौर 'सालार' में नजर आने वाली हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास अभिनीत फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' में सिमरत कौर का कैमियो होगा। वह इस फिल्म में डांस परफॉर्म करती दिखाई देंगी। कहा जा रहा है कि सिमरत ने हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। न ही सिमरत कौर ने इस बात की पुष्टि की है और न ही 'सालार' के मेकर्स ने।

कब आएगा 'सालार' का ट्रेलर?
इसी रिपोर्ट में यह भी फिल्म के ट्रेलर की भी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर के दिन दस्तक होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर 1 दिसंबर के दिन बड़े जोर-शोर से रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू नजर आएंगे। 123telugu की रिपेार्ट के मुताबिक, इसके ओटीटी राइट्स 160 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।