Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBike Assault Case Police File Charges Against Attackers in Rudrapur

बाइक सवार से की मारपीट में केस दर्ज

किच्छा में एक बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुरजीत सिंह ने बताया कि 18 मार्च को उसे सतनाम उर्फ पप्पू और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 6 April 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार से की मारपीट में केस दर्ज

किच्छा। बाइक सवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ग्राम बगवाड़ा ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 18 मार्च की देर रात बाइक से अपने ताऊ के घर शक्तिफार्म से रुद्रपुर आ रहा था। शहदौरा फौजी पैलेस के पास सतनाम उर्फ पप्पू पुत्र प्रेम सिंह निवासी अमरपुर रुद्रपुर ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों की पिटाई से वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर वह अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके नाक की हड्डी टूट गई है। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें