बाइक सवार से की मारपीट में केस दर्ज
किच्छा में एक बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुरजीत सिंह ने बताया कि 18 मार्च को उसे सतनाम उर्फ पप्पू और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से...

किच्छा। बाइक सवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ग्राम बगवाड़ा ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 18 मार्च की देर रात बाइक से अपने ताऊ के घर शक्तिफार्म से रुद्रपुर आ रहा था। शहदौरा फौजी पैलेस के पास सतनाम उर्फ पप्पू पुत्र प्रेम सिंह निवासी अमरपुर रुद्रपुर ने अपने साथियों के साथ उसे रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। आरोपियों की पिटाई से वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर वह अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके नाक की हड्डी टूट गई है। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।