Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsRam Navami Celebrations Joyful Processions and Cultural Festivities in Bindapathar Villages

ग्रामीण क्षेत्रों में मना रामनवमी का त्योहार

रविवार को श्री राम जन्म के अवसर पर बिंदापाथर क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खैरा चौक पर विशेष उत्सव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 6 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में मना रामनवमी का त्योहार

बिंदापाथर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खैरा, बिंदापाथर, मोहनपुर, श्रीपुर, प्रजापेटिया, पैकबड़, गेड़िया, पालाजोरी, ताम्बाजोर, धसनियां आदि गांवो में श्री राम जन्म के अवसर पर रविवार को रामनवमी पर्व सभी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में काफी चहल-पहल देखी गई। सभी बजरंगबली मंदिर प्रांगण में भव्य एवं आकर्षक पंडाल निर्माण किया गया। वहीं रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी कार्यक्रम रखा गया है । पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना किया गया ।विशेष कर खैरा चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में मेला जैसा नजारा देखा गया। बच्चे एवं महिलाओं में विशेष उत्साह दिखा, श्रीराम भक्तो द्वारा जय श्री राम के नारो के साथ गांव का वातावरण गूंजमान रहा, पूरे गांव में महावीर पताका से पाट दिया गया। सैकड़ो राम भक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चिलचिलाती धूप में भी गाजे बाजे के साथ सैकड़ो भक्तो द्वारा जुलूस की शक्ल में पूरे गांव का भ्रमण किया गया। जय श्री राम,हर हर महादेव, श्री राम, जय राम आदि गगनभेदी नारो से वातावरण गुंजायमान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें