दर्जनों घरों के परिवारों को मिली गंदगी व जलजमाव से निजात
हैदरनगर के परता पंचायत के कबरा कला गांव में रविवार को नाली निर्माण कार्य का उदघाटन किया गया। मुखिया कमल कुमार पासवान और पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि 15 वें वित्त मद से यह निर्माण...

हैदरनगर। प्रखंड के परता पंचायत अंर्तगत कबरा कला गांव में रविवार को नाली निर्माण कार्य का उदघाटन मुखिया कमल कुमार पासवान व पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त मद से इस नाली का निर्माण मोतीलाल चौधरी से लक्ष्मण चौधरी तक कराया गया है। इसके निर्माण होने से दो दर्जन घरों का जलजमाव अब सड़कों पर नहीं होगा। साथ ही लोगों को गंदगी व पनपने वाली विभिन्न बीमरियों से निजात मिलेगा। उन्होंने लाभुक समिति के अध्यक्ष राजेश राम, सचिव प्रमोद चौधरी व मोतीलाल चौधरी को बेहतर कार्य और गुणवत्ता पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस मद से परता पंचायत में दर्जनों नाली व गली कार्य प्रगति पर है। जिससे संबधित ग्राम व टोलों को शीघ्र ही राहत मिलेगी। मौके पर हीरालाल चौधरी, रामजी साह, दिनेश सिंह, विश्वनाथ पाल, प्रमोद राम, प्रहलाद चौधरी, गोरख प्रसाद साहू सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।