सुनील शेट्टी को अक्षय कुमार में दिखता है अपना मरा हुआ भाई, आज भी नहीं भूले एक्टर के साथ पहली मुलाकात
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्षय कुमार से अपनी पहली मुलाकात कभी भूल नहीं सकते। एक्टर में उन्हें उनके मरे हर भाई की झलक नजर आती है।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी कई शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, दोनों ने 1993 में आई फिल्म पहचान, 1994 में सुपरहिट फिल्म मोहरा, 2000 में आई हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। सालों से एक दूसरे के साथ काम करने वाले इन एक्टर्स के बीच अच्छी दोस्ती है। दोस्ती का आलम कुछ ऐसा है कि सुनील शेट्टी आज तक अक्षय के साथ अपनी पहली मुलाकात नहीं भूल पाए हैं। उन्हें आज भी याद है जब वो खिलाड़ी कुमार से मिले थे। एक्टर में उन्हें उनके मरे हुए भाई की झलक दिखाई दी थी।
सुनील शेट्टी को अक्षय में दिखता है अपना मरा हुआ भाई
सुनील शेट्टी ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्षय के साथ अपनी पहली मुलाकात कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा उनका एक कजिन भाई हुआ करता था जिसका नाम उल्लास था। उल्लास ही था जिसने सुनील की फोटोग्राफ्स बाहर भेजी थीं जिस वजह से उन्हें उनका पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला था। उल्लास की उम्र करीब 27-28 रही होगी जब कार एक्सीडेंट में सुनील ने अपने इस सबसे प्यारे भाई को खो दिया था। लेकिन जब सुनील, अक्षय से मिले तो उन्हें लगा जैसा उनका भाई साथ है। सुनील ने इस बारे में कहा, "जब मैंने अक्षय को देखा, तो एक पल के लिए मुझे लगा कि उसकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल वैसी ही है, क्लीन शेव्ड लुक, अच्छा दिखने वाला लड़का और लंबा। पहली बात जो मैंने अक्षय से कही, वह यह थी कि तुम मुझे मेरे भाई की याद दिलाते हो, जिसे मैंने एक एक्सीडेंट में खो दिया है।”
अक्षय सबसे बड़ा बड़े मस्तीखोर
आगे सुनील ने कहा, "मैंने उनसे यह भी कहा कि यह डरावना है कि मुझे हर दिन आपके साथ बैठकर काम करना पड़ता है क्योंकि जब भी मैं आपको देखूंगा, मुझे उनकी याद आएगी। और, ठीक यही हुआ। जब हमारी रात लंबी हो गई, तो उन्होंने माहौल को हल्का कर दिया। अक्षय से बड़ा मस्तीखोर कोई नहीं है इस दुनिया में।" बता दें, अक्षय और सुनील शेट्टी एक बार फिर हेरा फेरी 3 में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग हाल में शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।