VIDEO: नीतीश रेड्डी ने खोया आपा, आउट होने के बाद की ये हरकत; फैंस भी हैरान
- नीतीश रेड्डी पारी के 15वें ओवर में आउट हुए, उन्हें रवि बिश्नोई ने ओवर की पहली ही गेंद पर 32 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। अहम समय पर बोल्ड होने पर रेड्डी काफी निराश नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने एलएसजी के सामने जीत के लिए 191 रनों का टारगेट रखा है। इस सीजन 300 रन का आंकड़ा छूने के इरादे से उतरी एसआरएच की टीम लखनऊ के खिलाफ 200 रन भी नहीं बना पाई, कोई बल्लेबाज 50 रन तक का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। ऐसे में खिलाड़ियों के चहरों पर निराशा देखने को मिल रही थी। हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इस दौरान ज्यादा नाराज नजर आए, आउट होने के बाद वह पवेलियन में हेलमेट फेंकते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नीतीश रेड्डी पारी के 15वें ओवर में आउट हुए, उन्हें रवि बिश्नोई ने ओवर की पहली ही गेंद पर 32 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। अहम समय पर बोल्ड होने पर रेड्डी काफी निराश नजर आए। साथ ही उनका गुस्सा क्लासेन के विकेट के लिए भी था। 12वें ओवर में उनके शॉट की वजह से यह विस्फोटक बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हुआ था। रेड्डी उनके विकेट की भी भरपाई नहीं कर पाए थे। देखें वीडियो-
बात सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की करें तो, उन्हें लखनऊ के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अभिषेक शर्मा 6 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, वहीं पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन खाता भी नहीं खोल पाए और अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। ट्रेविस हेड ने 47 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।