IPL 2025 Points Table Updated team rankings After RCB vs KKR Match Kolkata knocked out of playoff Bengaluru reclaim no 1 बारिश में डूब गई KKR की नैया, IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई 4 टीमें; RCB को मिला नंबर-1 का ताज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated team rankings After RCB vs KKR Match Kolkata knocked out of playoff Bengaluru reclaim no 1

बारिश में डूब गई KKR की नैया, IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई 4 टीमें; RCB को मिला नंबर-1 का ताज

IPL 2025 Points Table Updated Team Rankings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक गेंद भी नहीं फेंकी गई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
बारिश में डूब गई KKR की नैया, IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई 4 टीमें; RCB को मिला नंबर-1 का ताज

IPL 2025 Points Table Updated Team Rankings: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट का बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मौसम विलेन बन गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो पाया। दोनों टीमों को आपस में एक-एक अंक बांटना पड़ा। बारिश के कारण ना सिर्फ मैच रद्द हुआ बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की नैया भी डूब गई। दरअसल, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है। कोलकाता से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), राजस्थान रॉयल्स(आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का पत्ता कटा। केकेआर 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। उसने पांच जीत दर्ज की। केकेआर के दो मैच बारिश में धुले। कोलकाता आखिरी लीग मैच जीतकर अधिकतम 14 अंक जुटा पाएगी। रहाणे ब्रिगेड को आखिरी मैच में एसआरएच से भिड़ना है। वहीं, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है।

आरसीबी के 12 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हो गए हैं। बेंगलुरु टीम प्लेऑफ में एंट्री करने की दहलीज पर है। पाटीदार 'सेना' ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को दूसरे स्थान पर खिसका दिया। जीटी के 11 मैचों में 16 अंक हैं। जीटी की रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से टक्कर होगी। गुजरात अगर डीसी को हराने में कामयाब रही तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ 6 टीमें बची हैं। आरसीबी, जीटी, डीसी के अलावा मुंबई इंडियंस (एमआई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की उम्मीदें जिंदा हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में कोहली ने किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए? कोई और नहीं कर सका ये कारनामा

आईपीएल 2025 लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1283117+0482
गुजरात टाइटंस1183016+0.793
पंजाब किंग्स1273216+0.376
मुंबई इंडियंस1275014+1.156
दिल्ली कैपिटल्स1264214+0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स1356212+0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स1156010-0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (E)113717-1.192
राजस्थान रॉयल्स (E)123906-0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (E)123906-0.992

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल आठ दिन तक स्थगित रहा। टूर्नामेंट आरसीबी बनाम केकेआर होना से था, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह था लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बेंगलुरु में शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई, जिससे एक गेंद भी नहीं हो फेंक जा सकी। मैच ऑफिशियल्स ने रात 10.24 बजे गेम रद्द करने का फैसला किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |