Taxi Union Meeting in Ramgarh Focuses on Traffic Management and Driver Responsibility जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस व यूनियन की बीच बैठक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTaxi Union Meeting in Ramgarh Focuses on Traffic Management and Driver Responsibility

जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस व यूनियन की बीच बैठक

रामगढ़ के गोला रोड स्थित टैक्सी मेंस यूनियन कार्यालय में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात व्यवस्था को सुधारने और चालक नियमों का पालन करने पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि सभी चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस व यूनियन की बीच बैठक

रामगढ़, निज प्रतिनिधि गोला रोड़ स्थित रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन कार्यालय में शनिवार को यूनियन अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे और अरुण कुमार सिन्हा उपस्थित हुए। बैठक का संचालन बलजीत सिंह बेदी ने किया। बैठक में रामगढ़ में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में वाहन चालकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी टेंपो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन में दाहिनी और रॉड लगाकर लॉक कर देंगे, ताकि दाहिनी ओर से कोई पैसेंजर न उतर सके। इसके अलावा सभी चालकों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा।

साथी रामगढ़ में यात्रा व्यवस्था और जाम पर कई निर्णय लिए गए। बैठक में पुलिस के मुन्ना सिंह, शंकर प्रसाद समेत मोहम्मद सलीम, राजू पासवान, धर्मेंद्र कुमार, बारिक खान, मंटू खान, अब्दुल रशीद, प्रदीप कुंडा, शंकर रजक, मोहम्मद करीम, मोहम्मद सलीम, निर्मल करमाली, अशोक बडेरा, अनिल नायक समेत ओरमांझी, रांची, भुरकुंडा, पतरातू ,घाटो, कूज्जू बरकाकाना, सारूबेड़ा लाइन के कई यूनियन प्रतिनिधि और वाहन चालक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।