Cultural Event Celebrates Mother s Day at Pioneer Public School मातृ दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsCultural Event Celebrates Mother s Day at Pioneer Public School

मातृ दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Balrampur News - बलरामपुर में पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मातृ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने मातृ शक्तियों का गुणगान करते हुए विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि ललिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSun, 18 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
मातृ दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बलरामपुर, संवाददाता। पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को मातृ दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मातृ शक्तियों की महिमा का बखान करते हुए विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका गुणगान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी एवं कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकृति तिवारी एवं श्रद्धा तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता तिवारी एवं नंदिनी तिवारी रही। अतिथियों का बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय प्रबंधक एवं प्रिंसिपल ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मातृ दिवस पर माता को सम्मानित कर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधि आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करना निश्चित तौर पर मातृ शक्तियों के लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है।

विद्यालय के नन्हे मुन्नो ने अपनी माता को सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड एवं उपहार भेंट कर उन्हें मातृ दिवस पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एकल नृत्य, एकल गायन, लघु वाटिका, रैंप वॉक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यूकेजी के नन्हे मुन्नों ने तू कितनी अच्छी है गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित माताओं को भावुक कर दिया। समूह नृत्य जब सर पर हाथ फेरे, इसकी मनमोहक प्रस्तुति में अविका पाण्डेय, यशिका, देवासी, तुलसी, अनुज्ञा एवं मेरी दुनिया मेरी दुनिया मां से जुड़ी समूह गीत पर स्तुति, सिया, अयांश व आरव की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपना जलवा बिखेरा। इस अवसर पर शिखा पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।