टीम इंडिया के स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इशारे में ही सही इस बात की पुष्टि कर दी है कि पर्थ टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी को डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है। बुमराह टीम के युवा खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हैं।
हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए दो अन्य ऑलराउंडर्स पर दांव खेल सकती है। इनमें से एक तो ऑस्ट्रेलिया में खेला है, जबकि एक ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में बिल्कुल नया है।?
रिंकू सिंह ने बताया कि किस मैच सिचुएशन में उनसे पहले हार्दिक पांड्या को बैटिंग के लिए भेजा जाता है और कब उन्हें हार्दिक से पहले बैटिंग के लिए भेज दिया जाता है। रिंकू सिंह ने नीतीश रेड्डी की भी जमकर तारीफ की।
नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मिलकर दिल्ली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को बढ़िया वापसी दिलाई। दोनों ने बताया कि पारी के दौरान दोनों की प्लानिंग क्या थी।