RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुकी
RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुक गई है। चिन्नास्वामी में थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना जताई जा रही है।

आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच लाइव स्कोर
RCB vs KKR Match Live Score Updades: आज से आईपीएल 2025 का धूम-धड़ाका फिर शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की बहाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइटराइडर्स मैच से होनी है। यह सीजन का 58वां मुकाबला है, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, बारिश के कारण निर्धारित समय (शाम सात बजे) पर टॉस नहीं हो सका। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल 8 दिन स्थगित रहा। आरसीबी की नजर प्लेऑफ की सीट पक्की करने पर है। बेंगलुरु अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने 11 मैचों से 8 जीतकर 16 अंक जुटाए हैं। रजत ब्रिगेड अगर शनिवार को केकेआर को हराने में कामयाब रही तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
साथ ही सभी की निगाहें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी। वहीं, अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली केकेआर के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है। कोलकाता के 12 मैचों में केवल 11 अंक हैं। डिफेंडिंग चैंपियन अगर चिन्नास्वामी में हारी तो उसकी प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो जाएंगी। केकेआर छठे पायदान पर है। आरसीबी और केकेआर सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की जब सीजन के पहले मैच में टक्कर हुई थी, तब आरसीबी ने 7 विकेट से विजयी परचम फहराया था।
RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुकी
RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश रुक गई है। चिन्नास्वामी में थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना जताई जा रही है।
RCB vs KKR Match Live Score: क्या है कट ऑफ टाइम?
RCB vs KKR Match Live Score: बारिश फिर तेज हो गई है। रात 8.45 बजे से ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी। कट ऑफ टाइम रात 10.56 बजे है। कम से कम 5-5 ओवरों के मैच के लिए 10.56 बजे तक खेल शुरू होना जरूरी है।
RCB vs KKR Match Live Score: बारिश हुई हल्की
RCB vs KKR Match Live Score: बेंगलुरु में बारिश थोड़ी हल्की हुई है लेकिन जारी है। टॉस के जल्द होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
RCB vs KKR Match Live Score: टॉस में बारिश का अड़ंगा
RCB vs KKR Match Live Score: आईपीएल रीस्टार्ट में बारिश ने अड़ंगा लगाया है। मौसम खराब होने के कारण निर्धारित समय (सात बजे) पर टॉस नहीं हो सका।
RCB vs KKR Match Live Score: टॉस में होगी देरी?
RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच के टॉस में दोरी होना का अनुमान है। पूर्वानुमानों के अनुसार, टॉस के समय शाम सात बजे बारिश होने की 71 प्रतिशत संभावना है। एक्यूवेदर के अनुसार, बारिश की संभावना रात 9 बजे भी 49 प्रतिशत बनी हुई है। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम वर्ल्ड क्लास जल निकासी प्रणाली से लैस है। अगर बारिश रुकी गई तो मैच शुर होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा।
RCB vs KKR Match Live Score: कोहली पर होंगी निगाहें
RCB vs KKR Match Live Score: मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे। स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो फैंस खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं। शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे।
RCB vs KKR Match Live Score: केकेआर का चिन्नास्वामी में रिकॉर्ड
RCB vs KKR Match Live Score: चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर का शानदार रिकॉर्ड रहा है। केकेआर ने यहां 12 में से आठ मैच जीते हैं। केकेआर ने चिन्नास्वामी में 2023 से पांच मुकाबलों में से चार में विजयी परचम फहराया। आरसीबी ने यहां 2015 में आखिरी बार कोलकाता टीम को हराया था।
RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी से नहीं जुड़े हेजलवुड
RCB vs KKR Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबर रहे हैं। वह अभी आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। आरसीबी के निदेशक मो बोबाट ने कहा, ''इस समय सिर्फ जोश एकमात्र खिलाड़ी हैं जो यहां पर नहीं हैं। वह कंधे की चोट से उबर रहे हैं।'' आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव से आईपीएल फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण रणनीति बनानी पड़ रही है। आरसीबी को भी इसी कारण जैकब बेथेल और लुंगी एनगिडी की सेवायें नहीं मिल पाएंगी क्योंकि उन्हें अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जाना होगा।
RCB vs KKR Match Live Score: रजत पाटीदार की चोट कैसी है?
RCB vs KKR Match Live Score: सीएसके के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार की उंगली में चोट लगी थी। उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को पट्टी पहने बिना ही नेट पर बल्लेबाजी की, जिससे शनिवार को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उनकी उपलब्धता की उम्मीद बढ़ गई है। आरसीबी के निदेशक मो बोबाट ने कहा, ''रजत की उंगली ठीक है। उसके हाथ में चोट लगी थी लेकिन वह धीरे धीरे ठीक हो रहा है। उसके लिए भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण आईपीएल के रुकने से उसे जल्दी ठीक होने के लिए ज्यादा दिन दे दिए, जिससे वह जल्दी ठीक हो रहा है, उसकी सूजन कम हो रही है और वह फिर से बल्ला पकड़ रहा है।''
RCB vs KKR Match Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RCB vs KKR Match Live Score: आरसीबी और केकेआर ने आपस में कुल 35 मैच खेले हैं। कोलकाता का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। केकेआर ने 20 जबकि आरसीबी ने 15 मैचों में जीत दर्ज की।
RCB vs KKR Match Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
RCB vs KKR Match Live Score: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड, जैकब बेटेल, मयंक अग्रवाल।
RCB vs KKR Match Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड
RCB vs KKR Match Live Score: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, स्पेंसर जॉनसन, मोइन अली, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर चेतन, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे।