सब्जी व्यवसायी से 25 हजार नकद व 60 हजार की चेन लूटी
मिश्रबतरहां बाजार में गुरुवार की देर शाम हुई घटना से 25 हजार रुपए नकद और गले से करीब 60 हजार रुपए की सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।...

मिश्रबतरहां बाजार में गुरुवार की देर शाम हुई घटना ग्रामीणों को आता देख हमलावर बाइक छोड़ भागे फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां बाजार में गुरुवार की देर शाम कुछ हमलावरों ने एक सब्जी व्यवसायी जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने उनकी जेब से 25 हजार रुपए नकद और गले से करीब 60 हजार रुपए की सोने की चेन लूट ली। घटना के बाद ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी मनराज गुप्ता को पहले एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया, फिर फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मनराज गुप्ता श्रीपुर थाने के बलीभद्र परसा गांव के निवासी हैं। श्रीपुर बाजार में उनकी सब्जी की दुकान है। मामले में उनकी पत्नी प्रभा देवी ने श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मिश्रबतरहां गांव के नितेश कुमार और रोहित कुमार को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।