Rainwater Drainage Issues Loom as Only 80 Cleaning Completed in Barouli टेंडर नहीं होने से बरौली शहर में 70 नालों का निर्माण लटका , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsRainwater Drainage Issues Loom as Only 80 Cleaning Completed in Barouli

टेंडर नहीं होने से बरौली शहर में 70 नालों का निर्माण लटका

परिषद क्षेत्र में शनिवार को पुरानी नाली की उड़ाही करते सफाईकर्मी बरौली, एक संवाददाता। मानसून की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिप,नगर क्षेत्र में प्रस्तावित 70 से अधिक नए नालों का निर्माण शुरू नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 18 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
 टेंडर नहीं होने से बरौली शहर में 70 नालों का निर्माण लटका

मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्र के पुराने नालों की करायी जा रही उड़ाही नए नाले नहीं बनने से कई वार्डों में बरसात में फिर होगी जलजमाव से परेशानी 80 फीसदी पुराने नालों की सफाई पूरी, जल्द होगा दवा का छिड़काव 67 नालों की नगर परिषद की ओर से करायी जा रही है उड़ाही बरौली, एक संवाददाता। मानसून की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिप,नगर क्षेत्र में प्रस्तावित 70 से अधिक नए नालों का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। महीनों से टेंडर प्रक्रिया अधूरी होने के कारण कार्य शुरू नहीं होने की बात कही जा रही है। ऐसे में कई वार्डों के लोगों को इस बार भी जलजमाव का सामना करना पड़ सकता है।

ज्ञात हो कि सिसई पेट्रोल पंप से लेकर महादलित बस्ती तक सड़क पर भारी जलजमाव की समस्या रहती है। फत्तेपुर में तो बारिश का पानी घरों में घुस जाता है। थाना चौक से दुबेटोली होते हुए बाजार तक जाने वाली सड़क पर भी दो फुट तक पानी जमा हो जाता है। ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद इन इलाकों में पंपसेट से पानी की निकासी कराता है या जेसीबी से अस्थायी नाले कटवाकर जल बहाव की व्यवस्था करता है। फिर भी कीचड़ और बदबू से लोगों की हालत बदतर हो जाती है। पुरानी नालियों की हो रही उड़ाही बरौली नगर परिषद क्षेत्र में मानसून पूर्व तैयारियों के तहत पुरानी नालियों की उड़ाही का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए 15 से 21 सफाईकर्मियों की टीम तैनात की है। जो वार्डवार नाली सफाई में जुटी है। मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में भी नालों की उड़ाही कराई जा रही है। प्रधान सहायक राजदेव राय ने बताया कि अब तक लगभग 80 फीसदी नालों की सफाई पूरी हो चुकी है और शेष कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उड़ाही के बाद नालियों में दवा का छिड़काव भी किया जाएगा। ताकि संक्रमण व दुर्गंध की समस्या से बचा जा सके। नगर परिषद क्षेत्र में कुल 67 नाले हैं, जिनमें 7 कच्चे नाले शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।