IPL 2025 Former BCCI president Sourav Ganguly hopeful of Eden Gardens keeping date with IPL final आईपीएल फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होगा या नहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये हिंट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Former BCCI president Sourav Ganguly hopeful of Eden Gardens keeping date with IPL final

आईपीएल फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होगा या नहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये हिंट

सौरव गांगुली का मानना है कि आईपीएल फाइनल के वेन्यू में बदलाव करना आसान नहीं है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली को उम्मीद है कि ईडन गार्डन्स इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल की मेजबानी करेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होगा या नहीं, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये हिंट

सौरव गांगुली ने शनिवार को बंगाल क्रिकेट संघ के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ ‘बहुत अच्छे’ संबंध का हवाला देते हुए शनिवार को उम्मीद जताई की ईडन गार्डन्स इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल की मेजबानी करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। इसका फाइनल पहले 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था लेकिन बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम में तीन जून को खेले जाने वाले फाइनल के स्थल की जानकारी नहीं दी है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोलकाता मूल कार्यक्रम के अनुसार ही फाइनल मैच की मेजबानी करेगा तो बीसीसीआई और सीएबी के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम कोशिश कर रहे हैं। क्या फाइनल को स्थानांतरित करना इतना आसान है ? यह ईडन का प्लेऑफ है, और मुझे यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे उम्मीद है।’’

प्रशंसकों के वर्ग ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि आईपीएल फाइनल कोलकाता में ही आयोजित किया जाए। गांगुली ने यहां ‘ऑल इंडिया इनविटेशन इंटर-स्कूल रेगेटा’ के फाइनल के दौरान कहा, ‘‘विरोध से कोई खास मदद नहीं मिलती। बीसीसीआई का बंगाल क्रिकेट संघ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है।’’

प्लेऑफ स्थलों को तय करने में देरी पर गांगुली ने कहा, ‘‘ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अपने लीग मैच समाप्त कर लिए हैं, इसलिए ईडन पहली सूची में नहीं है।’’ ईडन गार्डन को 2024 सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के कारण इस सत्र के फाइनल के मेजबानी का अधिकार मिला था। इस स्थल ने मौजूदा सत्र के उद्घाटन मैच की भी मेजबानी की थी।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के लिए RCB फैंस का उमड़ा प्यार, टी20 मैच में दिखी टेस्ट जर्सी

आईपीएल के मूल कार्यक्रम के अनुसार ईडन गार्डन्स को 23 मई को क्वालीफायर दो और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करनी थी। बीसीसीआई ने हालांकि फाइनल के लिए नए स्थल के बारे में चुप्पी साध रखी है, जिससे अटकलों को और बल मिला है। इस प्रस्तावित बदलाव के पीछे का कारण मौसम का पूर्वानुमान है, क्योंकि उस इस शहर में समय दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत होती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |