Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma equalled Sachin Tendulkar Recorde most number of Ducks for India

रोहित शर्मा ने की सचिन तेंदुलकर के ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड की बराबरी, टिम साउदी के आगे रह गए हक्के-बक्के

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा बिना खाता खोले टिम साउदी का शिकार बने। यह भारत के लिए उनका 34वां डक था। इसी के साथ उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 04:49 PM
share Share

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में 0 पर आउट हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर संयुक्त रूप से 6ठे पायदान पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर 34 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, रोहित शर्मा का भी यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 34वां डक था।

ये भी पढ़ें:IND vs NZ टेस्ट के बीच बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज, जानें वजह

बात भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी की करें तो, इस लिस्ट में 43 डक के साथ जहीर खान टॉप पर हैं। वहीं उनके अलावा इशांत शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय हैं जो 40 या उससे अधिक बार 0 पर आउट हुए हैं। इशांत शर्मा के नाम भारत के लिए 40 डक का रिकॉर्ड है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। जी हां, कोहल भारत के लिए खेले 38 मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। हरभजन सिंह 37 डक के साथ चौथे तो पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले 35 डक के साथ क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:45 महीने बाद टेस्ट खेलने उतरे सुंदर ने कीवी बैटर्स की खटिया की खड़ी, रोहित का…

भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी-

43 - जहीर खान

40 - इशांत शर्मा

38 - विराट कोहली

37 - हरभजन सिंह

35 - अनिल कुंबले

34 - रोहित शर्मा*

34 - सचिन तेंदुलकर

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने पवेलियन की राह दिखाई। साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 14वीं बार हिटमैन को आउट किया है। इतनी ही बार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, कप्तान गायकवाड़ ने शेयर की तस्वीर

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज-

14 - टिम साउदी

14 - कगिसो रबाडा

10 - एंजेलो मैथ्यूज

9 - नाथन लायन

8 - ट्रेंट बोल्ट

7 - पैट कमिंस

7 - मोर्ने मोर्कल

बात, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने पहली पारी में 259 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम इंडिया में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए, वहीं बची तीन सफलताएं आर अश्विन को मिली। बता दें, तीन मैच की इस सीरीज का पहला मैच गंवाकर टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें