Children Suffer in Scorching Heat Urgent Calls for School Timing Changes तपती दोपहर में स्कूलों की छुट्टी से बच्चे बेहाल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsChildren Suffer in Scorching Heat Urgent Calls for School Timing Changes

तपती दोपहर में स्कूलों की छुट्टी से बच्चे बेहाल

Bagpat News - - बढ़ते तापमान और तीखी धूप में छोटे बच्चों की सेहत को हो सकते हैं बड़े नुकसानतपती दोपहर में स्कूलों की छुट्टी से बच्चे बेहालतपती दोपहर में स्कूलों की

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 18 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
तपती दोपहर में स्कूलों की छुट्टी से बच्चे बेहाल

तपती धूप और गर्म हवाएं स्कूली बच्चों के लिए आफत बन गए हैं। दोपहर अंगारे बरसाती धूप के बीच करीब एक से डेढ़ बजे तक छुट्टी होने पर स्कूल से निकले बच्चे चटख धूप और गर्म हवाओं से बेहाल हो रहे हैं। इस बढ़ते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं, तब तो अनुकूल मौसम रहता है। इस कारण बच्चों को कोई परेशानी नहीं आती, लेकिन जब स्कूल से वापस घर का सफर बच्चे करते हैं, तब बच्चों की जान पर बन आती हैं। प्रतिदिन ऐसा नजारा सड़कों पर देखने को मिलता है जिनमे लू के थपेड़ों, गर्मी से बचने के लिए कुछ बच्चों ने कैप लगाए थे तो कुछ के अभिभावक सिर और मुंह कपड़े से ढककर निकले।

अधिकांश अभिभावक छाते की छांव में उन्हें लेकर घर रवाना हुए। कई बच्चे पानी पीने के साथ सिर और मुंह धुलते नजर आए। कई दिनों से चटख धूप और गर्म हवाओं के बावजूद स्कूल प्रबंधन कक्षाओं के समय में बदलाव नहीं कर रहे हैं। बच्चों की बुरी हालत से परेशान अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से छुट्टी का समय कर घटाने या ग्रीष्मकालीन अवकाश डालने की गुहार लगाई है। शनिवार को भी स्कूल छूटने पर बच्चे गर्मी से परेशान थे। बाहर खड़े होकर बस, वैन व अभिभावकों का इंतजार कर रहे थे। कई बच्चे खुले में काफी देर तक खड़े भी रहे। दोपहर तापमान 39-40 डिग्री से अधिक था। तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चल रही थी। जो बच्चे वैन, बस और ई-रिक्शा आदि से आते जाते हैं, वो बुरी तरह बेहाल नजर आए। बच्चों की संख्या अधिक होने से वे पसीने से नहाए हुए थे। घर लौटते ही ठंडी चीजें न दें: 1. स्कूल से दोपहर में गर्मी से घर आने पर तुरंत ठण्ड पानी, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम कतई न दें। तली भुनी और बासी चीजें कतई न दें। 2. एसी का तापमान सामान्य रखें। बच्चों को पानी के साथ ओआरएस घोल पिलाएं। स्कूल में शिक्षक बच्चों को पानी पीने के लिए बताएं। ये भी जरूरी - स्कूल खुले में बच्चों की प्रार्थना सभा न कराएं। - धूप में खेलकूद की गतिविधियां न कराएं। - छुट्टी पर स्कूल के बाहर छांव की व्यवस्था हो। - वैन और बस में अधिक बच्चों को न बिठाएं - स्कूलों की छुट्टी दोपहर 12 बजे तक कर दें। - बच्चों के खान पान का ध्यान रखें। - लंच में फलों और तरल पदार्थों को शामिल करें। 40 डिग्री पारा और धूप से बच्चों को नुकसान... 1. 40-42 डिग्री तापमान, तीखी धूप छह से 14 साल के बच्चों की सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह है। धूप में ज्यादा देर तक रहने से शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन के साथ उल्टी-दस्त हो सकती है। 2. गर्मी से सिर दर्द, बुखार, सर्दी-खांसी की आशंका बढ़ जाती है। कोरोना के चलते बच्चों का खास ख्याल रखना होगा। धूप से बचने को कैप और छाते का प्रयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।