Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India A head to Australia For First Class Series captain Ruturaj Gaikwad share the picture

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शेयर की तस्वीर

  • इंडिया ए की टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाप फर्स्ट क्लास सीरीज दौरे के लिए रवाना हो गई है। ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। इंडिया ए की टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व वाली इंडिया ए टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 31 अक्टूबर से फर्स्ट क्लास सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने आगामी सीरीज के लिए मजबूत स्क्वॉड की घोषणा की है। 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है और उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में शामिल किया गया।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले महाराष्ट्र के गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया ए की टीम मैके और मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी और फिर पर्थ में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच में हिस्सा लेगी।

गायकवाड़ के अलावा टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे अन्य सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं क्योंकि भारत को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपने टेस्ट टीम में एक रिजर्व सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी। किशन को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से हटा दिया गया था।

इसके अलावा गेंदबाजी यूनिट में नवदीप सैनी, यश दयाल, खलील अहमद और मुकेश कुमार के साथ युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल हैं। कप्तान ऋतुराज ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अश्विन बने WTC के नंबर-1 गेंदबाज, लायन को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिकल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन।

ऑस्ट्रेलिया में भारत ए का कार्यक्रम

31 अक्टूबर-3 नवंबर: पहला चार दिवसीय मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, मैके

7-10 नवंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया ए, मेलबर्न

15-17 नवंबर: इंट्रा-स्क्वाड गेम बनाम भारत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें