Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana to be released from India Test set up will play next Ranji game for Delhi

IND vs NZ टेस्ट के बीच बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज, जानें वजह

  • भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह अरुण जेटली स्टेडियम में असम के खिलाफ होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की ओर से खेलेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह अरुण जेटली स्टेडियम में असम के खिलाफ होने वाले अगले रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की ओर से खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) प्रबंधन ने राणा को शामिल करने का अनुरोध किया है क्योंकि वह इंडिया ए स्क्वॉड में नवदीप सैनी का चयन होने के कारण वह इस खिलाड़ी की सेवाओं से भी वंचित रहेंगे। बता दें, नवदीप सैनी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड में हुआ है।

ये भी पढ़ें:इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, कप्तान गायकवाड़ ने शेयर की तस्वीर

राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था और वह टीम के साथ थे। अब उन्हें कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि वह लंबे समय से भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्होंने आखिरी बार पिछले महीने दलीप ट्रॉफी के दौरान मैच खेला था। यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी20 टीम का भी हिस्सा था, लेकिन उसे तीन मैचों की सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में वह डेब्यू के करीब थे, मगर वायरल इन्फेक्शन के कारण वे डेब्यू नहीं कर पाए।

एक अन्य ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को पहले ही रिलीज कर दिया गया है और वे अहमदाबाद में गुजरात के विरुद्ध अपने पिछले मैच में आंध्र के लिए खेले थे। यहां तक कि मयंक यादव भी अब भारतीय टीम के साथ नहीं हैं और उन्हें अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:अश्विन बने WTC के नंबर-1 गेंदबाज, लायन को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

22 वर्षीय राणा अब असम के खिलाफ अपने घरेलू मैच में दिल्ली के आक्रमण की अगुआई करेंगे। हिम्मत सिंह की अगुआई वाली टीम ने छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में सिर्फ चार अंक अर्जित किए हैं, और क्वालीफिकेशन के लिए आगे बढ़ने के लिए उन्हें बाकी मैचों में अपने खेल में सुधार करना होगा। तमिलनाडु के खिलाफ वे एक अंक पाने में भाग्यशाली रहे क्योंकि मेहमान टीम ने सभी विभागों में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन दिल्ली ने ड्रॉ पर कब्जा कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें