Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Washington picked 7 wickets on his comeback test after 45 months Rohit Sharma Gautam Gambhir masterplan hit

45 महीने बाद टेस्ट खेलने उतरे सुंदर ने कीवी बैटर्स की खटिया की खड़ी, रोहित-गंभीर का मास्टरप्लान हिट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की एक बात के लिए जमकर तारीफ होनी चाहिए। बेंगलुरु टेस्ट मैच में हार के बाद उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को बचे हुए दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का यह मास्टरप्लान सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हिट नजर आ रहा है। वॉशिंगटन और आर अश्विन एक ही स्टाइल के प्लेयर हैं, ऐसे में इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी क्या यह फैसला सही है? वहीं जब पुणे टेस्ट मैच के प्लेइंग XI में कुलदीप यादव को ड्रॉप करके वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई, तो पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया ने बैटिंग के लिए सुंदर को लिया है क्योंकि बॉलिंग में उनका कोई खास रिकॉर्ड नहीं है। सुंदर ने पहली पारी में सात विकेट चटकाए और सबका मुंह बंद कर दिया।

वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से कीवी बैटर्स को परेशान किया, उसे देखकर समझ आ गया कि रोहित और गंभीर ने क्या सोचकर सुंदर की टीम में एंट्री कराई थी। रचिन रविंद्र एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की फिराक में लग रहे थे लेकिन 65 रनों के स्कोर पर सुंदर ने उनको आउट किया और इस तरह से कीवी टीम के पतन की शुरुआत हुई। कीवी टीम के शुरुआती तीन विकेट आर अश्विन ने चटकाए जबकि इसके बाद के सातों विकेट सुंदर के खाते में गए।

सुंदर ने जिस तरह से पांच बैटर्स को इस दौरान बोल्ड किया, वह दिखाता है कि उनकी बॉलिंग में इस दौरान कितनी ज्यादा सटीकता थी। सुंदर ने 23.1 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसमें रचिन, डेरेल मिचेल, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल के नाम शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब सुंदर ने पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। यह वॉशिंगटन का पांचवां टेस्ट मैच है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच 4 मार्च 2021 को खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें