Hypertension Rising Among Youth Over 20 000 Patients Treated हाईपरटेंशन दिवस: जिले में 20 हजार से अधिक लोग हाइपरटेंशन से ग्रसित, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHypertension Rising Among Youth Over 20 000 Patients Treated

हाईपरटेंशन दिवस: जिले में 20 हजार से अधिक लोग हाइपरटेंशन से ग्रसित

Bagpat News - - जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे लोगहाईपरटेंशन दिवस: जिले में 20 हजार से अधिक लोग हाइपरटेंशन से ग्रसितहाईपरटेंशन द

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 18 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
हाईपरटेंशन दिवस: जिले में 20 हजार से अधिक लोग हाइपरटेंशन से ग्रसित

रक्तचाप का बढ़ना या घटना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनका बीपी बढ़ रहा है और लापरवाही की वजह से आगे चलकर यह एक गंभीर समस्या बन जाती है। हालात यह है कि जिलेभर में हाइपरटेंशन के 20 हजार से अधिक मरीजों का उपचार जिला अस्पताल से लेकर प्राईवेट चिकित्सकों के यहां हो रहा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण ने बताया कि हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) एक खतरनाक बीमारी है। जिलेभर में 20 हजार से अधिक मरीजों का उपचार जिला अस्पताल के साथ ही प्राईवेट चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में भी रोजाना 25 से 30 मरीज हाइपरटेंशन के पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि रक्तचाप का बढ़ना या घटना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है। एक उम्र के बाद ही ऐसी परेशानी का सामना करना पड़े, आजकल की इस दौड़ती-भागती जिंदगी में तनाव और अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण युवा भी इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। कई लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनका रक्तचाप बढ़ रहा है और वो लापरवाही करते चले जाते हैं, जो कि आगे चलकर एक गंभीर समस्या का रूप ले लेती है। -------- हाइपरटेंशन के लक्षण सांस लेने में परेशानी यदि आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और पूरी सांस लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है तो यह उच्च रक्तचाप का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत सावधान हो जाएं और डॉक्टर की सलाह लें। आए दिन सिर दर्द की समस्या सिरदर्द उच्च रक्तचाप का अहम लक्षण है। इस स्थिति में मस्तिष्क तक उचित मात्रा में रक्त नहीं पहुंच पाता है जिस वजह से सिर में भारीपन बना रहता है। बार-बार चक्कर आना यदि आपको बार-बार चक्कर आने जैसा महसूस हो रहा है तो यह ब्लड प्रेशर बढ़ने का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को लगता है कि सबकुछ घूम रहा है। ऐसे में घर पर अकेले ना रहें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। थकान महसूस होना यदि आप दिनभर थकान महसूस करते हैं और कुछ करने का मन नहीं करता या फिर बैठने के बाद उठने की हिम्मत नहीं होती है तो इसे नजरअंदाज करने की भूल ना करें। अकारण होने वाली ऐसी थकान उच्च रक्तचाप की निशानी है। सीने में दर्द होना ब्लडप्रेशर जब ज्यादा बढ़ने लगता है तो सीने में भी दर्द होने लगता है या फिर शुरुआत में सीने में भारीपन महसूस होता है फिर लगता है जैसे कुछ चुभ रहा है । -------- हाइपरटेंशन के कारण जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण ने बताया कि हाइपरटेंशन का मुख्य कारण तनाव और अनियंत्रित खानपान होता है। इसके अलावा मोटापा, नींद की कमी, नमक का अधिक सेवन या फिर जरूरत से ज्याद तैलीय खाना भी इसके अन्य कारण हो सकते हैं। --------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।