विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजनविश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजनविश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जागरूकता

विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शनिवार को जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य लोगों को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के खतरे और उसकी रोकथाम के प्रति जागरूक करना था। मरीजों को गुलाब भी बांटे गए। शिविर का आयोजन अक्षय नर्सिंग होम में मैनकाइंड फार्मा डिवीजन के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तत्वावधान में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मुफ्त जांच कराई। जांच के दौरान सामने आया कि करीब 80 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
डॉ प्रदीप जैन ने शिविर में मौजूद मरीजों को गुलाब का फूल भेंट कर तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए। -------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।