Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Do not drop R Ashwin but stop him from bowling in the powerplay says Kris Srikkanth to CSK ahead next IPL 2025 Match

अश्विन को ड्रॉप मत करो, लेकिन...पूर्व क्रिकेटर ने CSK को प्लेइंग इलेवन के लिए दिए ये सुझाव

  • क्रिस श्रीकांत ने अगले आईपीएल 2025 मैच से पहले सीएसके को बड़ा सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आर अश्विन को ड्रॉप ना करें, लेकिन उन्हें पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोकें। डेवन कॉनवे को ओपनिंग पर लाएं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
अश्विन को ड्रॉप मत करो, लेकिन...पूर्व क्रिकेटर ने CSK को प्लेइंग इलेवन के लिए दिए ये सुझाव

चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन ये टीम अगले दो मैचों में बुरी तरह से हार गई। सीएसके सबसे ज्यादा संघर्ष अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर कर रही है। इसके अलावा कुछ समस्या कप्तानी में भी हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि आर अश्विन को ड्रॉप मत करना, बल्कि उनसे पावरप्ले में गेंदबाजी मत कराना। क्रिस श्रीकांत ने एक और सुझाव दिया है कि ओपनर के तौर पर डेवोन कॉनवे को वापस ले आओ।

सीएसके ने टॉप 3 में ओपनर के तौर पर रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी को मौका दिया है। नंबर तीन पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आ रहे हैं। हालांकि, दोनों ओपनर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि डेवन कॉनवे को मौका दो। कुछ एक्सपर्ट ये भी कह रहे हैं कि आर अश्विन की जगह पेसर अंशुल कंबोज या अन्य किसी तेज गेंदबाज को खिलाओ और अपनी नई गेंद के विकल्पों को बढ़ाओ। इसी को लेकर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की।

ये भी पढ़ें:रॉवमैन पॉवेल से बोर्ड ने छीनी कप्तानी, ड्वेन ब्रावो बोले- ये अन्याय कब रुकेगा…

श्रीकांत ने कहा, "कॉनवे को जेमी ओवर्टन की जगह पर आना चाहिए और साथ ही अंशुल कंबोज को भी प्लेइंग इलेवन में लाना चाहिए। अश्विन के मामले में, उसे बाहर मत करो, लेकिन उसे पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोको। 7-18वें ओवर के बीच वह प्रभावी हो सकते हैं। जडेजा और नूर अहमद के साथ, वे कम से कम 10 ओवर में आसानी से खींचकर रख सकते हैं। मैं त्रिपाठी को बाहर कर दूंगा और कंबोज को लाऊंगा और फिर ओवर्टन की जगह कॉनवे को लाना पसंद करूंगा।"

सीएसके की आलोचना इसलिए भी होती है कि वे मुंबई इंडियंस की तरह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका नहीं देती है। इस सीजन में, उनकी बल्लेबाजी में आंद्रे सिद्धार्थ जैसा युवा तूफानी बैटर बेंच पर बैठा है, जबकि पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं। श्रीकांत ने कहा कि 18 वर्षीय खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं शिवम दुबे को इलेवन में खिलाऊंगा और आंद्रे सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाऊंगा। यहां तक ​​कि मुकेश चौधरी भी एक अच्छा विकल्प हैं, उन्होंने पहले भी सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें