Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Champions Trophy Squad Announced Rohit Sharma to lead Shubman Gill vice captain Yashasvi Get maiden ODI call up

शमी की वापसी, गिल को बड़ी जिम्मेदारी और यशस्वी की चमकी किस्मत; चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान

  • India Champions Trophy Squad: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित हो गया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की घोषणा की गई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on

India Champions Trophy Squad: भारत ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में 'हिटमैन' रोहित शर्मा भारत की कमान संभालेंगे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है।

गेंदबाज मोहम्मद शमी की हुई वापसी

अगरकर ने कहा, ''बुमराह की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार रहेगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फरवरी की शुरुआत में उनकी स्थिति के बारे में बताएगी।'' वहीं, तेज गेंबाज मोहम्मद शमी समेत कई धाकड़ प्लेयर की वनडे टीम में वापसी हुई है। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। वह एड़ी की चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। शमी ने कुछ हफ्ते पहले ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल किया गया। अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टीम में लौट आए हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल की किस्मत चमकी

स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है। उन्होंने दो महीने पहले कमर की सर्जरी कराई थी। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की किस्मत चमकी है। उन्हें पहली बार भारतीय वनडे वनडे टीम में चुना गया है। यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से काफी प्रभावित किया है। 23 वर्षीय ओपनर ने अभी तक 19 टेस्ट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। ऋषभ पंत की जगह को लेकर अटकलें लग रही थीं लेकिन सिलेक्टर्स ने स्टार विकेटकीपर पर भरोसा कायम रखा है। बल्लेबाज केएल राहुल भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। भारतीय स्क्वॉड में तीन स्पिन ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। पेसर अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है। अगर बुमराह फिट नहीं हुए तो अर्शदीप की भूमिका अहम हो सकती है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-5 प्लेयर, गांगुली नंबर वन

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। भारत ने ग्रुप चरण में पहले मैच में बांग्लादेश से टकराएगा। इसके बाद, रोहित ब्रिगेड चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को आयोजित होगा। टीम इंडिया को तीसरा और आखिरी लीग मैच न्यूीलैंड के विरुद्ध खेलना है, जो 2 मार्च को आयोजित होगा। भारत अगर अगले चरण में क्वालिफाई करेगा तो सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत अगर क्वालिफाई करने में विफल रहा तो नॉकआउट चरण पूरी तरह पाकिस्तान में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें