कस्तूरबा विद्यालय में बिरहोर परिवार के दो बच्चियों का हुआ नामांकन
कस्तूरबा विद्यालय में बिरहोर परिवार के दो बच्चियों का हुआ नामांकनकस्तूरबा विद्यालय में बिरहोर परिवार के दो बच्चियों का हुआ नामांकनकस्तूरबा विद्यालय मे

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को दो बिरहोर बच्चियों का नामांकन लिया गया। नामांकित बच्चियों में खूटी बिरहोर की पुत्री सीमा कुमारी एवं सूरज बिरहोर की पुत्री मुनिता कुमारी बताया जा रहा है। दोनों बच्चियों का नामांकन कक्षा छह में लिया गया। नामांकित होने से पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा बिरहोर छात्राओं का स्वागत गुलदस्ता एवं पाठ्य पुस्तक देकर किया गया। साथ ही साथ विद्यालय के वार्डेन बिंदु पोद्दार ने दोनों बच्चियों के माथे पर तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश कराया। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय के जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर आदिम जनजाति की बच्चियों पहली बार कस्तूरबा विद्यालय में प्रवेश लिया है।
वही बिरहोर बच्चियों के नामांकित होने से विद्यालय परिवार भी काफी उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।