IPL 2025 Coach Parthiv Patel Lauds Shubman Gill Captaciny ahead of GT vs DC Match Says in Gujarat Titans dressing room शुभमन गिल कैसे कप्तान हैं? कोच पार्थिव पटेल कह गए बड़ी बात, बोले- गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Coach Parthiv Patel Lauds Shubman Gill Captaciny ahead of GT vs DC Match Says in Gujarat Titans dressing room

शुभमन गिल कैसे कप्तान हैं? कोच पार्थिव पटेल कह गए बड़ी बात, बोले- गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में...

शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। सहायक कोच पार्थिव पटेल ने गिल की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है।

Md.Akram भाषाSat, 17 May 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल कैसे कप्तान हैं? कोच पार्थिव पटेल कह गए बड़ी बात, बोले- गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में...

गुजरात टाइटंस (GT) के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटन्स के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है। पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही।

25 साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने रविवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप गुजरात टाइटंस, के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:बुमराह और गिल में से कौन बने टेस्ट कप्तान? ईशांत शर्मा ने खुलकर दिया जवाब

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘‘मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटन्स के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार रहा है। वह शानदार तरीके से समूह का नेतृत्व करते है। वह अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसने परिपक्वता से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाए हैं।’’

ये भी पढ़ें:गंभीर-गिल की दिल्ली में वो मीटिंग और कप्तानी पर साफ हो गई तस्वीर! इनसाइड स्टोरी

पार्थिव ने कहा, ‘‘गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सक्रिय भूमिका निभाता है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताता है।’’ टाइटंस को प्लेऑफ से जोस बटलर की गैरमौजूदगी की कमी खलेगी जो राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए अभी यह अहम है कि वह पहले तीन मैचों के लिए है, और फिर हम देखेंगे कि टीम का संतुलन कैसा है और हम किस टीम संयोजन पर विचार कर रहे हैं।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |