bowling coach James Hopes says Punjab Kings will miss Marcus Stoinis and Josh Inglis against Rajasthan Royals इन दो खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगा पंजाब किंग्स, बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने बताई टीम के अंदर की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bowling coach James Hopes says Punjab Kings will miss Marcus Stoinis and Josh Inglis against Rajasthan Royals

इन दो खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगा पंजाब किंग्स, बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने बताई टीम के अंदर की बात

पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स का मानना है कि मार्कस स्टायनिस और जोश इंग्लिश के ना होने के बावजूद पंजाब किंग्स मजबूत है। पंजाब रविवार को राजस्थान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
इन दो खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगा पंजाब किंग्स, बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने बताई टीम के अंदर की बात

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से रविवार को होगा। हालांकि इस मैच में टीम को दो बड़े खिलाड़ियों की कमी खलेगी। पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैंस को बताया कि मार्कस स्टायनिस और जोश इंग्लिस अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

होप्स ने ये भी कहा कि स्टायनिश और इंग्लिस के अलावा मार्को यानसेन भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह शनिवार को दुबई से भारत लौटेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद पंजाब के अधिकांश खिलाड़ी भारत में ही रुके रहे, क्योंकि उनके मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें अपने घर न जाने के लिए मना लिया था।

ये भी पढ़ें:लोगों के लिए स्टार है लेकिन…कोहली से करीब 19 साल की दोस्ती पर क्या बोले ईशांत

जेम्स होप्स ने कहा, ''हमारे पास पूरा स्क्वॉड नहीं है। हमें उम्मीद है कि मार्कस स्टायनिस और जोश इंग्लिश अगले सप्ताह शामिल होंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी टीम की गहराई को लेकर काफी आशान्वित हूं, जैसे कि हमारे पास मिशेल ओवेन्स हैं। मार्को यानसेन आज आ रहे हैं, वे दुबई में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन दो ऑस्ट्रेलियाई और आरोन हार्डी के अलावा, हमारे पास पूरी टीम है।''

होप्स ने कहा, ''टूर्नामेंट में कई बार ऐसा हुआ है कि जोश और मार्कस का चयन नहीं हुआ है, इसलिए हम अपनी टीम को लेकर काफी आशान्वित हैं।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |