21 से मिलेगा जून का मुफ्त अनाज, 3 माह का वितरण कार्यक्रम तय
21 से मिलेगा जून का मुफ्त अनाज, 3 माह का वितरण कार्यक्रम तय21 से मिलेगा जून का मुफ्त अनाज, 3 माह का वितरण कार्यक्रम तय21 से मिलेगा जून का मुफ्त अनाज, 3 माह का वितरण कार्यक्रम तय21 से मिलेगा जून का...

21 से मिलेगा जून का मुफ्त अनाज, 3 माह का वितरण कार्यक्रम तय गड़बड़ी पर अधिकारियों और डीलरों पर होगी कार्रवाई तीन बार कराना होगा बायोमेट्रिक सत्यापन फोटो: अनाज: अनाज का बोरा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जनवितरण प्रणाली के लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जून, जुलाई और अगस्त महीने के मुफ्त खाद्यान्न वितरण की समय-सारणी जारी कर दी है। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जिलों को निर्देश दिया है कि मानसून और संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए तीनों माह का खाद्यान्न समय पर वितरित किया जाए। इसके तहत 21 से 30 मई तक जून माह का अनाज मिलेगा।
1 से 15 जून तक जुलाई और 15 से 30 जुलाई तक अगस्त माह का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनाज उठाव और वितरण पर निगरानी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। किसी भी स्तर पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित पीडीएस संचालक और पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीन बार अनिवार्य होगा बायोमेट्रिक सत्यापन: प्रत्येक माह के लिए अलग-अलग बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया है। उपभोक्ताओं को जून, जुलाई और अगस्त, हर माह अनाज लेने से पहले अंगूठे का बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। इसके बिना खाद्यान्न नहीं मिलेगा। तीन माह के वितरण की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए माइकिंग, लाउडस्पीकर, पोस्टर और बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है, ताकि सभी राशन कार्डधारी समय पर अनाज प्राप्त कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।