Hindi NewsगैलरीखेलICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट? टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय गेंदबाज है। न्यूजीलैंड का पूर्व पेसर शीर्ष पर काबिज है।

Md.Akram Wed, 18 Dec 2024 08:34 PM
1/7

काइल मिल्स

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैच खेले औ 28 विकेट हासिल किए।

2/7

लसिथ मलिंगा

लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज पेसर लसिथ मलिंगा दूसरे और महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन तीसरे नंबर पर हैं। मलिंगा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 16 मैचों में 25 जबकि मुरलीधरन ने 17 मुकाबलों में 24 शिकार किए।

3/7

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टूर्नामेंट में 16 मैचों में 22 विकेट झटके। वहीं, उनके हमवतन ग्लेन मैक्ग्राथ संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं। मैक्ग्राथ ने 12 मैचों में 21 विकेट लिए। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को भी 12 मैचों में इतने ही विकेट मिले।

4/7

जैक्स कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस फेहरिस्त में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेले और 20 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के पूर्व बॉलर मर्विन डिलन (7 मैचों में 18 विकेट) सातवें नंबर पर हैं।

5/7

चमिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने 17 मुकाबलों में इतने शिकार किए।

6/7

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस गेल संयुक्त रूप से नौवें पायदान पर हैं। गेल ने 17 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भी 17-17 शिकार किए।

7/7

रविंद्र जडेजा

भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों में 16 शिकार किए हैं। जडेजा के अलावा श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज परवेज मारूफ, साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मखाया एंटिनी, शॉन पोलक और इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 16-16 विकेट झटके।