Ishant Sharma Tells Who should become the India Test captain between Jasprit Bumrah and Shubman Gill बुमराह और गिल में से कौन बने टेस्ट कप्तान? ईशांत शर्मा ने खुलकर दिया जवाब, दूसरा ऑप्शन भी बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishant Sharma Tells Who should become the India Test captain between Jasprit Bumrah and Shubman Gill

बुमराह और गिल में से कौन बने टेस्ट कप्तान? ईशांत शर्मा ने खुलकर दिया जवाब, दूसरा ऑप्शन भी बताया

जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल में से कौन टेस्ट कप्तान बने? ईशांत शर्मा ने खुलकर जवाब दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत ने दूसरा ऑप्शन भी बताया है।

Md.Akram पीटीआईSat, 17 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
बुमराह और गिल में से कौन बने टेस्ट कप्तान? ईशांत शर्मा ने खुलकर दिया जवाब, दूसरा ऑप्शन भी बताया

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई जसप्रीत बुमराह करें और शुभमन गिल को यह पद तभी दिया जा सकता है, जब यह तेज गेंदबाज पांच मैच की पूरी टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं हो। भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की बहस तेज हो गई है। यह सीरीज 20 जून से चार अगस्त तक चलेगी।

ईशांत ने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह। वह पहली पसंद हैं। उनके पास इतना अनुभव है। लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल।’’ 31 वर्षीय बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल’ किए गए पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:रवि शास्त्री नहीं चाहते बुमराह को बनाया जाए कप्तान, फिर किसे बताया दावेदार?

इस तेज गेंदबाज ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी। जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे जिसमें भारत का विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान भी शामिल है। 25 वर्षीय गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में प्रभावित किया है जिससे टीम इस साल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:गंभीर-गिल की दिल्ली में वो मीटिंग और कप्तानी पर साफ हो गई तस्वीर! इनसाइड स्टोरी

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ईशांत ने कहा कि वह इस फैसले से हैरान हैं खासकर उनकी की शानदार फिटनेस देखते हुए। ईशांत ने कहा, ‘‘वह परिपक्व हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। उनके संन्यास लेने के बाद मैंने उनसे बात नहीं की। लेकिन हर कोई जानता है कि जब तक आप खेल रहे हैं, तब तक जितना संभव हो उतना सामान्य रहना महत्वपूर्ण है। इसलिए विराट के साथ मेरी दोस्ती है। हमने कभी भी किसी चीज को थोपने की कोशिश नहीं की है।’’

ये भी पढ़ें:IPL में कोहली ने किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए? कोई और नहीं कर सका ये कारनामा

ईशांत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम इंसान हैं। और हम अच्छे दोस्त हैं। वह जानते हैं कि उन्हें जीवन में क्या चाहिए और उन्होंने किसी से बात की होगी। इसलिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया। हां, मैं हैरान था। क्योंकि वह कम से कम दो तीन साल और खेल सकते थे। वह 40 साल तक खेल सकते थे।'' कोहली के बारे में आगे बात करते हुए ईशांत ने कहा, ‘‘उनकी दिनचर्या जिस तरह की है, उसे देखते हुए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें 10,000 रन बनाने चाहिए थे। यह एक अलग बात है। पहले फिटनेस की बात करें। अगर आप फिट हैं तो आप 10,000 रन बना सकते हैं। आप 500 विकेट ले सकते हैं। आप जब तक चाहें खेल सकते हैं। लेकिन 36 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस ही इसका जवाब है।’’