IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कब्जा करने के बाद नए लुक में दिखे रोहित शर्मा, पोस्ट हुआ वायरल
- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट से पहले नए लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने नए हेयरकट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अंतिम टेस्ट गुरुवार से खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत 3-1 से सीरीज में आगे है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह नए लुक में नजर आए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट गुरुवार (7 फरवरी) से खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच गंवाया था लेकिन उसके बाद से लगातार तीन मैच जीते हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''लीप, स्लीप, प्ले।'' स्टार बल्लेबाज ने दो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नए हेयर कट के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह हंसते हुए दिखे। बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे।
टीम की कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए बुमराह सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। भारत ने रांची में चौथे टेस्ट में जीत के बाद श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''केएल राहुल की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी लेकिन वह धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे है और इस संबंध में लंदन में विशेषज्ञों से सलाह लेने की कोशिश कर रही है।''
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।