Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Virat Kohli becomes First player to score 1000 runs in ICC Knockout Matches This record of Sachin broken

विराट कोहली बने नॉकआउट के पहले एक हजारी, तोड़ा ICC वनडे टूर्नामेंट में सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड

  • स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की और नया इतिहास रचा। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली बने नॉकआउट के पहले एक हजारी, तोड़ा ICC वनडे टूर्नामेंट में सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में बल्ला बोला। उन्होंने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। कोहली ने दुबई के मैदान पर मुश्किल परिस्थितियों में बखूबी मोर्चा संभाला और नया इतिहास रचा। वह आईसीसी नॉकआउट मैचों में एक हजार रन कंप्लीट करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 53 गेंदों में 74वां वनडे अर्धशतक वनडे पूरा किया। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ा है।

दरअसल, कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाली प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 53 पारियों में 24वीं बार पचास प्लस रन बटोरे। सचिन ने अपने करियर में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 58 पारियों में 23 बार पचास प्लास स्कोर बनाया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 42 पारियों में 18 बार यह कारनामा अंजाम दिया। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकार (56 पारियों में 17) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (60 पारियों में 16) पांचवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:शमी ने सेमीफाइनल में 3 विकेट लेकर रचा कीर्तिमान, तोड़ा अकरम और हरभजन का रिकॉर्ड

कोहली ने साथ ही वनडे में रन चेज करते हुए 8 हजार रन कंप्लीट करने का कमाल किया है। वह यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे प्लेयर हैं। उनसे आगे सचिन हैं। सचिन ने अपने करियर में वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान 8720 रन जोड़े। फेहरिस्त में भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 6115 रन जुटाए। वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या (5742) और साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (5575) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:चक्रवर्ती ने सुधारी शमी की ‘महंगी गलती’, हेड के आउट होने पर कोहली खुशी तो देखिए

इसके अलावा, कोहली ने सेमीफाइनल में एक और उपलब्धि हासिल की। वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने पारी में 41 रन पूरे करते ही पूर्व ओपनर शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। धवन ने 2013 से 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों में 77.88 की औसत से 701 रन जोड़े। उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें