Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Varun Chakaravarthy corrected Shami mistake Kohli aggressive Celebration after Travis Head Out in IND vs AUS Semifinal

IND vs AUS: चक्रवर्ती ने सुधारी शमी की ‘महंगी गलती’, हेड के आउट होने पर कोहली खुशी तो देखिए

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में ट्रैविस हेड के आउट होने पर विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हेड को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: चक्रवर्ती ने सुधारी शमी की ‘महंगी गलती’, हेड के आउट होने पर कोहली खुशी तो देखिए

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड कई बार भारतीय टीम के लिए बड़ा 'सिरदर्द' साबित हुए हैं। हालांकि, हेड मंगलवार को दुबई में भारत के खिलाफ उतने घातक नहीं रहे, जिसका श्रेय 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को जाता है। चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में हेड को 39 रनों पर रोक दिया। उन्होंने 33 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। हेड शून्य पर आउट हो जाते लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ओवर में उनका फॉलो थ्रू कैच छोड़ दिया। शमी की यह 'महंगी गलती' चक्रवर्ती ने 9वें ओवर में सुधारी। वहीं, हेड के आउट होने पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की खुशी देखने लायक थी।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कूपर कोनोली 9 गेंदें खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल सके। उन्हें शमी ने तीसरे ओवरों में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच कराया। इसके बाद, हेड ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हेड ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑफ की दिशा में छक्का मारने का प्रयास किया मगर बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ। ऐसे में शुभमन गिल ने आग की ओर दौड़ते हुए कैच लपका। हेड जब पवेलियन लौटे तो कोहली ने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया क्योंकि उन्हें धाकड़ बल्लेबाज के विकेट का महत्व बखूबी मालूम है। उनके जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे।

ये भी पढ़ें:हाय रे किस्मत! रोहित शर्मा सेमीफाइनल में भी हारे टॉस, अनचाहे रिकॉर्ड की दहलीज पर
ये भी पढ़ें:टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में क्यों बांधी काली पट्टी? जानिए गमजदा करने वाला कारण

भारतीय टीम सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले जख्मों पर मरहम लगाने के इरादे से उतरी है। 2023 में अपनी धरती पर वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है। हालांकि, भारत के सामने कंगारुओं की कठिन चुनौती है। भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हराया। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें