Refusal to bring cigarettes became the reason for death crazy manager crushed the software engineer with car सिगरेट लाने से इनकार बनी मौत की वजह, सनकी मैनेजर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार से कुचला, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRefusal to bring cigarettes became the reason for death crazy manager crushed the software engineer with car

सिगरेट लाने से इनकार बनी मौत की वजह, सनकी मैनेजर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार से कुचला

10 मई की रात संजय और प्रतीक में सिगरेट लाने की बात पर बहस हो गई, जब संजय ने प्रतीक की मांग ठुकरा दी। इसके बाद प्रतीक को गुस्सा आ गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
सिगरेट लाने से इनकार बनी मौत की वजह, सनकी मैनेजर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कार से कुचला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेंगलुर के कनकपुरा रोड पर 29 साल के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल एचएन संजय की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। वज्रहल्ली में रहने वाले संजय को एक शराब के नशे में धुत शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी कार से टक्कर मार दी, क्योंकि संजय ने उसके लिए सिगरेट लाने से इनकार कर दिया था।

आरोपी की पहचान 31 साल के प्रतीक के तौर पर हुई है, जो आरआर नगर का रहने वाला है। वह बीकॉम ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक, 10 मई की रात संजय अपने दोस्त चेतन पूजामठ के साथ सिगरेट पीने के लिए ऑफिस से बाहर निकले थे। तभी कार में बैठे प्रतीक ने संजय से कहा कि वो उसके लिए पास की दुकान से सिगरेट लाकर दे। संजय ने मना किया और कथित तौर पर उसकी आलसी और घमंडी सोच पर टिप्पणी कर दी। बात बढ़ गई और दोनों में बहस हो गई।

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन प्रतीक अंदर ही अंदर गुस्से से उबल रहा था। उसने थोड़ी दूर जाकर अपनी कार खड़ी की और संजय और चेतन के लौटने का इंतजार करने लगा। जैसे ही दोनों बाइक पर ऑफिस की ओर निकले, प्रतीक ने पीछे से तेजी से अपनी कार ठोक दी।

संजय को सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। चेतन को भी गंभीर चोटें आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त प्रतीक शराब के नशे में था और एक पार्टी से अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की जांच कर रही है।