Jammu Kashmir Police Case registered PSA against 23 associates of terrorists in Srinagar श्रीनगर में आतंकियों के सहयोगियों पर ऐक्शन, 23 के खिलाफ पीएसए के तहत केस दर्ज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Police Case registered PSA against 23 associates of terrorists in Srinagar

श्रीनगर में आतंकियों के सहयोगियों पर ऐक्शन, 23 के खिलाफ पीएसए के तहत केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने अदालतों से जमानत मिलने के बाद भी अपने तरीके नहीं सुधारे। वे सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने, आपराधिक और राष्ट्र के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों में बेशर्मी से शामिल थे।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर में आतंकियों के सहयोगियों पर ऐक्शन, 23 के खिलाफ पीएसए के तहत केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में आतंकवादियों के 23 सहयोगियों और उपद्रवियों पर बड़ा ऐक्शन लिया है। इनके खिलाफ कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पुंछ, उधमपुर के जिला कारागार और जम्मू की कोट भलवाल जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्र की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए नुकसानदेह व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की गई। इसके तहत, श्रीनगर पुलिस ने विध्वंसक गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के 23 सहयोगियों और सार्वजनिक अशांति में शामिल बदमाशों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया।'

ये भी पढ़ें:तीसरे देश के जरिए भारत में माल भेजने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान, ऐक्शन में सरकार
ये भी पढ़ें:‘हम कहां रहेंगे, सब बर्बाद हो गया', पाकिस्तानी गोलाबारी से तबाह सीमावर्ती इलाके

श्रीनगर पुलिस की ओर से तैयार किए गए दस्तावेज के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से हिरासत का आदेश मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने अदालतों से जमानत मिलने के बाद भी अपने तरीके नहीं सुधारे। वे सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने, आपराधिक और राष्ट्र के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों में बेशर्मी से शामिल थे।'

सख्त ऐक्शन लेने का निर्देश

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर शहर में ऐसे राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक गुटों को निशाना बनाया है। उन्हें ध्वस्त करके इन तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, 'पुलिस इस क्षेत्र में सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक आपराधिक गतिविधियों को खत्म करना चाहती है। इसके लिए कानून की पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जा रही है।' प्रवक्ता ने उन लोगों को चेतावनी दी, जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हानिकारक अवैध या विघटनकारी गतिविधियों में शामिल हैं। इसमें कहा गया कि कानून का लंबा हाथ उन्हें जल्द ही पकड़ लेगा और प्रत्येक अपराधी को न्याय का सामना करना पड़ेगा।