Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC Assistant Professor Recruitment Guidelines : value of PhD in Assistant Professor recruitment promotion Rules

PhD : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और प्रमोशन में पीएचडी की वेल्यू कितनी, जानें UGC के नए नियम

  • यूजीसी मसौदे के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 12), एसोसिएट प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 13ए) और प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 14) के पद पर पदोन्नति के लिए पीएचडी डिग्री अनिवार्य योग्यता होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में यूजीसी (विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए न्यूनतम योग्यता और उच्च शिक्षा में मानकों के रखरखाव के लिए उपाय) विनियम, 2025 का मसौदा जारी किया था। यूजीसी ने मसौदे को सार्वजनिक कर राय मांगी थी। यूजीसी के मसौदे में विभिन्न स्ट्रीम्स के फैकल्टी पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता का क्राइटेरिया व दिशानिर्देश दिए गए हैं। आर्ट्स, कॉमर्स, ह्यूमेनिटी , लॉ, सोशल साइंसेज, साइंस, लेंग्वेज, जर्नलिज्म, मैनेजमेंट वगैरह विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए लेकर पात्र होने को लेकर उम्मीदवारों को कम से कम 55 फीसदी अंकों (या समकक्ष ग्रेड) के साथ स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करना और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट), सेट (SET) या स्लेट (SLET) पास करना आवश्यक है।

हालांकि इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभागों में फैकल्टी पदों पर नियुक्तियों के लिए, यदि आपके पास कम से कम 55 फीसदी अंकों (या समकक्ष ग्रेड) के साथ पीजी डिग्री (एनसीआरएफ लेवल 7; उदाहरण के लिए एमई, एमटेक) है, तो आप यूजीसी नेट पास किए बिना ही असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त किसी भी विषय में पीएचडी वाले उम्मीदवारों को नेट की आवश्यकता से छूट दी गई है और उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

- मसौदा विनियमों में पीएचडी डिग्री धारकों के लिए कई अन्य दिशानिर्देश भी शामिल हैं। जैसे यह भी कहा गया है कि अगर 4 वर्षीय स्नातक कोर्स (एनसीआरएफ लेवल 6) या स्नातकोत्तर कोर्स (एनसीआरएफ लेवल 6.5/7) का विषय पीएचडी के विषय से अलग है, तो जिस विषय में उम्मीदवार ने पीएचडी सकी है, उसे उस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए योग्य माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:UGC : विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर भर्ती के क्या हैं नए नियम

- 19 सितंबर 1991 से पहले स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने वाले पीएचडी डिग्री धारकों को 5 फीसदी अंकों की छूट दी जाएगी।

- 6 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 12), एसोसिएट प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 13ए) और प्रोफेसर (एकेडमिक लेवल 14) के पद पर पदोन्नति के लिए पीएचडी डिग्री अनिवार्य योग्यता होगी।

ये भी पढ़ें:असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए UGC NET अनिवार्य, आयोग ने 4 नियम बता दूर की कंफ्यूजन

- जिन उम्मीदवारों ने 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था, उनके लिए पुराने नियम लागू होंगे। यानी जिस संस्थान से उन्होंने डिग्री ली है, उसके उस समय के नियमों के अनुसार ही उन्हें छूट मिलेगी। ऐसे पीएचडी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय/कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की नियुक्ति के लिए नेट/स्लेट /सेट ( NET/SLET/SET) की जरूरत नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें