पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 90 फीसदी रही उपस्थिति
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा रविवार को रांची और राज्यभर के 93 केंद्रों पर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 48,000 अभ्यर्थियों में से 90 प्रतिशत ने...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी), रांची की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को रांची के नौ और राज्यभर के 93 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के लिए पूरे राज्य से 48 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 90 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा एक पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे गए। अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी विषयों से पूछे गए प्रश्न ज्यादा कठिन नहीं थे। प्रश्न सिलेबस आधारित ही थे। परीक्षा से सफल व सुगम संचालन के लिए केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई थी, जो कि सुबह 7:30 बजे से शाम 4 बजे तक थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।